जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में बदमाश अब इतने बेखौफ हो चुके है कि महिलाओं का पीछा कर उनके घरों में घुसकर चेन स्नेचिंग की वारदातें कर रहे है. जयपुर में मंगलवार शाम को जगतपुरा इलाके में बाइक सवार दो बदमाशों ने महादेव नगर के एक अपार्टमेंट में घुसकर सीढ़ियां चढ़ रही एक बुजुर्ग महिला के गले पर झपट्टा मारा और उनकी सोने की चेन लूटकर भाग निकले.
ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वारदात के वक्त महिला अपनी दो साल की पोती को लेकर फ्लैट तक पहुंचने के लिए अपार्टमेंट की सीढ़ियां चढ़ रही थी. चेन लूट की वारदात से वृद्ध महिला सीढ़ियों में गिर पड़ी. जिसके चलते वृद्ध महिला और उनकी गोद में मौजूद मासूम पोती के चोट आईं.
बदमाशों के भागने के बाद हल्ला मचाने पर आसपास के लोग और महिला के परिजन इकट्ठा हुए. उन्होंने पुलिस कंट्रोल रुम को सूचना दी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. बता दें कि राजस्थान में अपराध को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई में जुटी है. वहीं, राज्य में कानून-व्यवस्था को मोर्चे पर विपक्ष गहलोत सरकार को फेल बता रहा है.
विपक्ष का आरोप है कि राजस्थान में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है और अपराधी बेखौफ होकर अपराध को अंजाम दे रहे हैं. जबकि सत्ता पक्ष का कहना है कि अपराधियों पर पुलिस लगातार कार्रवाई में जुटी है. लेकिन विपक्ष बिना मतलब के इस मुद्दों को तूल देकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहा है.
Bureau Report
Leave a Reply