पटना: बिहार विधान सभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद अगले मुख्यमंत्री को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. इस बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार की जगह लेने का कोई सवाल ही नहीं है.
जेडीयू से ज्यादा सीटों पर जीती बीजेपी
बता दें कि बिहार विधान सभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने 74 सीटों पर जीत दर्ज की है और एनडीए की नंबर एक पार्टी बन गई है. वहीं नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को 43 सीटें मिली हैं. यह पहला मौका है, जब बीजेपी ने बिहार में जेडीयू से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज की है.
हम बराबर के भागीदार: सुशील मोदी
सुशील मोदी ने कहा, ‘नीतीशजी मुख्यमंत्री बने रहेंगे, क्योंकि यह हमारी प्रतिबद्धता है. इस पर कोई भ्रम नहीं है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘एक चुनाव में कोई अधिक सीट जीतता है और कोई कम जीतता है, लेकिन हम बराबर के भागीदार हैं।’
बीजेपी रख सकती है यह प्रस्ताव
बता दें कि बीजेपी ने कभी भी अपने दम पर बिहार में सरकार नहीं बनाया है और इस बार भी नीतीश कुमार के समर्थन के बिना सत्ता में नहीं आ सकती है. हालांकि कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि 2020 के विधान सभा चुनाव के बाद परिदृश्य बदल सकते हैं और बीजेपी नीतीश कुमार से अपने नेता को सीएम बनाने के लिए कह सकती है.
किस पार्टी को मिली है कितनी सीटें
बिहार विधान सभा की 243 सीटों के नतीजे घोषित होने के बाद राजद सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है और से 75 सीटें मिली है, लेकिन उसकी सहयोगी कांग्रेस सिर्फ 19 सीट जीत पाई है. इसके बाद तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाली महागठबंधन 110 सीटों पर सिमट गई और बहुतम से दूर रह गई. वहीं दूसरे नंबर पर बीजेपी (BJP) है, जिसने 74 सीटों पर जीत दर्ज की और तीसरे नंबर पर मौजूद जेडीयू ने 43 सीटों पर जीत हासिल की है. नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए 125 सीटों पर जीत के साथ बहुमत तक पहुंचने में कामयाब रही है.
Bureau Report
Leave a Reply