नईदिल्ली:सोना और चांदी ने नए साल की शुरुआत धमाकेदार कर दी है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का फरवरी वायदा करीब 2 परसेंट की तेजी दिखा रहा है. सोना 750 रुपये मजबूत होकर 51 हजार के आस पास कारोबार कर रहा है. कमोडिटी मार्केट के एक्सपर्ट्स 2021 को सोने के लिए काफी शुभ मान रहे हैं. कई एक्सपर्ट्स का कहना है कि सोना 2021 में 66,000 तक जाएगा तो चांदी भी 1 लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच जाएगी.
2021 में कहां तक जाएगा Gold
जिसमें सभी बड़े ब्रोकरेज हाउसेज ने सोने और चांदी को लेकर अपने-अपने अनुमान बताए हैं. जिसमें से 55 परसेंट ब्रोकर्स ने माना है कि सोना 2021 में 60,000-66,000 रुपये प्रति 10 ग्राम की रेंज में कारोबार करेगा, जबकि 45 परसेंट ब्रोकर्स का कहना है सोना 55,000-58,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर रहेगा.
2021 में कहां तक जाएगा सोना
55% ब्रोकर्स 60,000-66,000
45% ब्रोकर्स 55,000-58,000
इस पोल में पैराडाइम कमोडिटीज का कहना है कि सोना 2021 में 66,000 के स्तर को छू सकता है. यानी मौजूदा स्तर से सोना 16,000 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो जाएगा. ग्लोब कैपिटल ने 65,000 रुपये का अनुमान दिया है. हालांकि ज्यादातर ब्रोकर्स ये भी मानते हैं कि सोना 2021 में 60,000 का स्तर नहीं छू सकेगा.
2021 में सोने की चाल पर ब्रोकर्स पोल
ब्रोकरेज हाउस लक्ष्य (रुपये/10 ग्राम)
पैराडाइम कमोडिटी 66,000
ग्लोब कैपिटल 65,000
ट्रेडबुल्स सिक्योरिटीज 62,000
मोतीलाल ओसवाल 62,000
एक्सिस सिक्योरिटीज 62,000
केडिया कमोडिटी 62,000
चॉइस ब्रोकिंग 62,000
रेलिगेयर ब्रोकिंग 60,500
ट्रस्टलाइन 58,000
कोटक सिक्योरिटीज 58,000
आर एस वेल्थ 57,500
आनंद राठी 57,000
SMC कॉमट्रेड 57,000
पृथ्वी फिनमार्ट 56,000
एंजेल कमोडिटी 55,000
2021 में कहां तक जाएगी Silver
सोने के अलावा चांदी को लेकर भी ब्रोकर्स ने बढ़त के ही अनुमान दिए हैं. चॉइस ब्रोकिंग का मानना है कि 2021 में सोना 1,00,000 रुपये प्रति किलो का भाव छू लेगा. 80 परसेंट ब्रोकर्स मानते हैं कि 2021 में चांदी 75,000-85,000 रुपये प्रति किलो की रेंज में रहेगी, जबकि 20 परसेंट का कहना है कि भाव 90,000-1,00,000 रुपये तक जा सकते हैं.
2021 में कहां तक जाएगी चांदी
80% ब्रोकर्स 75,000-85,000
20% ब्रोकर्स 90,000-1,00,000
चांदी की कीमतों में आज भी जबरदस्त तेजी दिख रही है. चांदी का MCX पर मार्च वायदा 3 परसेंट की मजबूती दिखा रहा है. भाव 2000 रुपये से ज्यादा मजबूत होकर 70150 रुपये प्रति किलो पर पहुंच चुके हैं. अगर ये तेजी आगे भी बरकरार रहती है तो 1 लाख रुपये का अनुमान चांदी के लिए मुश्किल नहीं होगा.
2021 में चांदी की चाल पर ब्रोकर्स पोल
ब्रोकरेज हाउस लक्ष्य (रुपये/किलो)
चॉइस ब्रोकिंग 1,00,000
केडिया कमोडिटी 90,000
ग्लोब कैपिटल 90,000
कोटक सिक्योरिटीज 85,000
रेलिगेयर ब्रोकिंग 85,000
मोतीलाल ओसवाल 82,000
एक्सिस सिक्योरिटीज 82,000
SMC कॉमट्रेड 82,000
पैराडाइम कमोडिटी 82,000
ट्रेडबुल्स सिक्योरिटीज 80,000
आर एस वेल्थ 80,000
पृथ्वी फिनमार्ट 80,000
आनंद राठी 80,000
एंजेल कमोडिटी 75,000
ट्रस्टलाइन 75,000
Bureau Report
Leave a Reply