भारत में Corona New Strain का कहर, पुणे में सामने आए 20 नए मरीज; संक्रमितों की कुल संख्या 58 हुई

भारत में Corona New Strain का कहर, पुणे में सामने आए 20 नए मरीज; संक्रमितों की कुल संख्या 58 हुईनईदिल्ली: ब्रिटेन से शुरू हुए कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का संक्रमण भारत में लगातार बढ़ता जा रहा है और एनआईवी पुणे लैब में 20 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद भारत में नए कोरोना स्ट्रेन के संक्रमितों की संख्या 58 पहुंच गई है.

1.03 करोड़ हुई कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देशभर में मंगलवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस 16375 नए मामले सामने आए और 201 मरीजों की मौत हुई. इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,03,56,844 हो गई, जबकि देशभर में अब तक 1,49,850 लोगों की मौत हो चुकी है.

भारत में कोरोना से रिकवरी रेट हुई 96.32 प्रतिशत

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 29,091 मरीज ठीक हुए, जिसके बाद ठीक हुए लोगों की संख्या 99,75,958 हो गई. इसके साथ ही देश में रिकवरी रेट 96.32 प्रतिशत पहुंच गई, जबकि मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है. देशभर में कोविड-19 के 2,31,036 एक्टिव केस मौजूद हैं.

ब्रिटेन से आने और जाने वाली फ्लाइटों पर रोक

नए स्ट्रेन के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए भारत सरकार ने 23 दिसंबर से ब्रिटेन से आने और जाने वाली फ्लाइटों पर रोक लगा रखी है. विमान परिचालन पर पहले 31 दिसंबर 2020 तक रोक लगाई गई थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 7 जनवरी 2021 तक कर दिया गया. रिपोर्ट के अनुसार 25 नवंबर से 23 दिसंबर के बीच ब्रिटेन से करीब 33 हजार यात्री भारत आए थे.

किन देशों में अब तक मिला है नया स्ट्रेन?

बता दें कि सबसे पहले कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की पुष्टि ब्रिटेन में हुई थी, जिसके बाद यह कई देशों में फैल चुका है. नया स्ट्रेन अब तक ब्रिटेन, भारत, अमेरिका, चीन, स्पेन, स्वीडन, स्विटजरलैंड, फ्रांस, डेनमार्क, जर्मनी, इटली, नीदरलैंड्स, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, जापान, लेबनान, सिंगापुर और नाइजीरिया में मिल चुका है. इसके अलावा साउथ अफ्रीका में कोरोना का एक नया स्ट्रेन मिला है, जो ब्रिटेन में मिले नए स्ट्रेन से अलग है.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*