नई दिल्ली: अगर आप एक नया 5G Smartphone खरीदना चाहते हैं तो एक बार एक इस स्कीम पर नजर मार लें. आपको एक ब्रैंड न्यू Moto G 5G मात्र 7,999 रुपये में मिल सकता है. हम यहां बता रहे हैं एक शानदार तरीका जिसकी मदद से आप आसानी से इस जबर्दस्त स्मार्टफोन को बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं.
फ्लिपकार्ट में चल रही है सेल
अगर आप Motorola का नया Moto G 5G खरीदना चाहते हैं तो एक बार फ्लिपकार्ट (Flipkart) की साइट चेक कर सकते हैं. यहां वैसे तो Moto G 5G स्मार्टफोन की कीमत 20,999 रुपये है. लेकिन ई-कॉमर्स कंपनी आपको 13,200 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दे रही है. इस तरह आप अपना पुराना फोन देकर नया Moto G 5G मात्र 7,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
ऐसे चेक करें एक्सचेंज ऑफर
पहले आप Flipkart में जाएं. यहां Moto G 5G सर्च करें. अब हैंडसेट पर टैप करें. एक्सचेंज पता करने के लिए लॉगिन करें या फिर अपना लोकल पिन नंबर डालें. डिटेल मिलते ही एक्सचेंज ऑफर वाला ऑप्शन एक्टिवेट हो जाएगा. आपको मौजूदा फोन की कुछ बुनियादी जानकारी देनी होगी. इसके बाद आपके मौजूदा फोन की एक्सचेंज वेल्यू बता दी जाएगी.
1000 रुपये और सस्ता मिल सकता है Moto G 5G
जी हां. Moto G 5G आपको 7,999 रुपये से भी सस्ता पड़ सकता है. फ्लिपकार्ट यूजर्स एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट व डेबिट कार्ड से ईएमआई के जरिए पेमेंट करते हैं तो उन्हें अतिरिक्त 1,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा. वहीं, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 प्रतिशत का अनलिमिटेड कैशबैक दिया जाता है.
Moto G 5G की खासियत
मोटो जी 5जी स्मार्टफोन में 6.7 इंच फुल-एचडी+ (1080×2520 पिक्सल) डिस्प्ले है. स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर चलता है. फोन में ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 619 जीपीयू दिया गया है. इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 और 90 फीसद एक्टिव एरिया टच पैनल दिया गया है. यह फोन 2.2 गीगाहर्ट्ज की क्लॉक स्पीड के साथ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750जी प्रोसेसर के साथ आता है. यह फोन 6 जीबी रैम और 128 GB की इंटरनल मेमोरी के साथ पेश किया गया है. इसकी मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 GB तक बढ़ाया जा सकता है.
Bureau Report
Leave a Reply