क्या है Parler और क्यों ये इन दिनों सुर्खियो मे बना हुआ है? यहां जानें इस Controversial App की सच्चाई

क्या है Parler और क्यों ये इन दिनों सुर्खियो मे बना हुआ है? यहां जानें इस Controversial App की सच्चाईनईदिल्ली: इन दिनों आप पार्लर ऐप का बहुत नाम सुन रहे होंगे. लेकिन साथ ही आपके मन ये सवाल जरूर उठ रहा होगा कि आखिर ये ऐप इन दिनों ट्रेंडिंग टॉपिक क्यों बना हुआ है. पिछले हफ्ते अमेरिकी संसद के भीतर घुस आए उपद्रवियों के लिए इसी ऐप को दोषी माना जा रहा है. आइए बतातें हैं आखिर क्या है ये ऐप और क्यों बन गया है विवादित…

Twitter का अल्टरेटिव ऐप है Parler

दरअसल ट्विटर की तरह पार्लर भी एक सोशल मीडिया ऐप है जिसे ट्विटर का अल्टरनेटिव भी कहा जाता है. ये प्लेटफॉर्म खुद को ‘प्रीमियर फ्री स्पीच प्लेटफॉर्म’ कहता है. अक्सर आपने ये देखा होगा कि ट्विटर पर लोगो के अकाउंट को सस्पेंड या पूरी तरह से बैन कर दिया जाता है. लेकिन इस ऐप का ये दावा है कि इस प्लेटफॉर्म पर आपको बोलने और खुद को पूरी तरह अभिव्यक्त करने की आजादी है और किसी को भी ‘De-Platformed’नहीं किया जाएगा. यानि कोई भी यूजर कुछ भी लिखे उसका अकाउंट सस्पेंड नहीं किया जाएगा.

भारत में नहीं है पॉपुलर

भारत में ये ऐप ज्यादा पॉपुलर नहीं है लेकिन यूरोप और अमेरिका में इसकी पॉपुलैरिटी बहुत ज्यादा है. इस ऐप को सितबर 2018 में लॉन्च किया गया था. जनवरी 2021 तक इस ऐप पर कुल 15 मिलियन यूजर्स है. अब सवाल उठता है कि आजकल ये ऐप सुर्खियां क्यों बटोर रहा है?

क्यों है Parler सुर्खियों में

दरअसल 6 जनवरी 2021 को अमेरिका के ‘Capitol Hill Siege’ मामले के बाद Parler App सभी के निशाने पर बना हुआ है. Capitol Hill की हिंसा के बाद Apple, Google और अब Amazon ने भी इस ऐप को सस्पेंड कर दिया है. यानी कि ये ऐप अब Apple और Google प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं होगा. हिंसा मे शामिल लोगो ने सबसे ज्यादा इसी ऐप का इस्तेमाल किया था. Apple ने पार्लर ऐप के डेवलपर्स को एक पत्र लिखा है, जिसे ‘The New York Times’ में छापा गया है, जिसमे ये कहा गया है कि पार्लर ने हिंसा और अवैध गतिविधि को प्रोत्साहित करने वाली हानिकारक या खतरनाक कंटेंट को मॉडरेट और हटाने की अपनी प्रतिबद्धता को बरकरार नहीं रखा है और ये ‘ ऐप स्टोर रिव्यू गाइडलाइन्स’ (App Store Review Guidlines) के विरुद्ध है. Amazon और Google द्वारा भी इसे बैन करते समय इसी तरह का reason दिया गया है.

Amazon ने इस ऐप को अपने ‘Web-hosting Service’, जिसे Amazon Web Services कहा जाता है , से सस्पेंड कर दिया है. वेब होस्टिंग सर्विसेज एक मैकेनिज्म होता है जिससे companies वेबसाइट को एक स्पेस provide करती है जहां companies अपना डाटा और अन्य information स्टोर करती है. जब तक पार्लर ऐप को कोई दूसरा Web-hosting Service नहीं मिल जाता तब तक वो ऑफलाइन रहेगा.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*