सपा सांसद ST Hasan का विवादित बयान, बोले- ‘राम मंदिर का चंदा जमा करने वालों पर होगा पथराव’

सपा सांसद ST Hasan का विवादित बयान, बोले- 'राम मंदिर का चंदा जमा करने वालों पर होगा पथराव'मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर विवादित बयान दिया है. सांसद एसटी हसन ने यूपी में सत्तारूढ़ बीजेपी पर आरोप लगाया है कि वो आने वाले चुनावों में फायदा लेने के लिए राम मंदिर का चंदा लेने निकले लोगों पर पथराव करवा सकती है. 

सपा सांसद एसटी हसन ने बीजेपी पर लगाए ये आरोप

गौरतलब है कि सपा सांसद एसटी हसन ने बीजेपी पर राम मंदिर निर्माण के जरिए राजनीति करने का आरोप लगाया है. एसटी हसन ने कहा कि बीजेपी उत्तर प्रदेश में हिंदू-मुस्लिम के बीच सद्भाव को बिगाड़कर चुनावों में फायदा ले सकती है और इसमें कुछ बिके हुए मुसलमान उनका साथ देंगे.

राम मंदिर निर्माण पर सपा सांसद का विवादित बयान

सपा सांसद एसटी हसन ने कहा, ‘राम मंदिर का मसला खत्म हो गया है, लेकिन इन्हीं (बीजेपी) के लोग जब चंदा लेने निकलेंगे तो चंद बिके हुए मुसलमानों से पथराव करवा देंगे. पथराव के बाद जो होगा वो आप मध्य प्रदेश में देख चुके हैं. इसके जरिए हिंदुओं को ये मैसेज दिया जाएगा कि हम ये हालत कर सकते हैं.’

यूपी के मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन ने कहा कि बीजेपी की राजनीति को समझने की जरूरत है. आखिर इस तरह की राजनीति कब तक चलेगी. हिंदू-मुसलमान करने से रोटी-रोजी नहीं चलती. बीजेपी चुनावों से पहले ध्रुवीकरण की कोशिश कर सकती हैं.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*