श्रीनगर: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला रविवार को जम्मू में एक किताब के विमोचन समारोह में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने ऐसी बात कह दी कि दर्शकों की भीड़ ठहाके मारने लगी और अब सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो रहा है.
‘कोरोना में पत्नी को किस करने में लगता है डर’
कार्यक्रम में बोलते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि कोरोना वायरस ने बड़ी अजीब स्थिति उत्पन्न कर दी है और महामारी के आने के बाद से उन्होंने डर से अपनी पत्नी को किस तक नहीं किया है. इसके बाद वहां मौजूद लोग ठहाके लगाकर हंसने लगे.
दिल ऐसा करना चाहता है: फारूक अब्दुल्ला
फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ‘कोरोना के कारण स्थिति ऐसी हो गई है कि हाथ मिलाने या गले लगने से डरता है. यहां तक कि मैं अपनी पत्नी को किस तक नहीं ले सकता और गले लगने का तो सवाल ही नहीं है, जबकि दिल ऐसा करना चाहता है. मैं ये इमानदारी से कह रहा हूं.’
‘अल्लाह करे जल्द खत्म हो जाए बीमारी’
कार्यक्रम में फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ‘कोरोना वायरस की वजह से काफी परेशानी हुई है. अल्लाह करे ये बीमारी जल्द खत्म हो जाए.’ उन्होंने आगे कहा, ‘कोरोना की वैक्सीन आ गई है, लेकिन ये वक्त ही बताएगा कि ये वैक्सीन कितनी असरदार है.’
Bureau Report
Leave a Reply