नईदिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी के प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले निशाना साधा है और 7 बड़े सवाल किए हैं. उन्होंने कहा कि अब जब राहुल गांधी अपनी मासिक छुट्टी से लौट आए हैं, तो मैं उनसे कुछ सवाल करना चाहूंगा. मुझे उम्मीद है कि वह आज (मंगलवार) की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्हें जवाब देंगे. बता दें कि राहुल गांधी ने मंगलवार दोपहर 1.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं.
जेपी नड्डा ने किए बैक-टू-बैक कई ट्वीट
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को एक के बाद एक कई ट्वीट किए और राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने राहुल गांधी से 7 सवाल किए और कहा कि उम्मीद है कि वह आज (मंगलवार) की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्हें जवाब देंगे.
जेपी नड्डा ने राहुल से किए ये 7 सवाल
1. राहुल गांधी कब वंशवाद छोड़ेंगे और कांग्रेस चीन पर झूठ बोलना बंद करेगी? क्या वह इस बात से इनकार कर सकतें हैं कि अरुणाचल प्रदेश में हजारों किलोमीटर जमीन पंडित नेहरू ने चीनी को उपहार में दिया गया था? कांग्रेस बार-बार चीन के सामने आत्मसमर्पण क्यों करती है?
Bureau Report
Leave a Reply