नईदिल्ली: दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने नेशनल स्पॉट एक्सचेंज लिमिटेड के पूर्व सीईओ को मुंबई से गिरफ्तार कर किया है. इसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उसकी ट्रांजिट रिमांड मंजूर कराकर उसे दिल्ली लाया गया.
पेशे से चार्टेड अकाउंटेंट अंजनी सिन्हा पर साल 2015 में EOW ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया था. आरोपी ने बेहतर रिर्टन का भरोसा देकर 15 दिनों में शिकायतकर्ता से करीब 7.69 करोड़ रुपये का निवेश अपनी कंपनी में करवाया था. इसी तरह का झांसा देकर अब तक आरोपी ने करीब 13 हजार लोगों को चूना लगाया और उनसे करोड़ों रुपये की ठगी की है.
EOW के मुताबिक, अंजनी सिन्हा ने नेशनल स्पॉट एक्सचेंज लिमिटेड के नाम से एक कोमोडिटी ट्रेडिंग का काम करने का झांसा लोगों को दिया था. वह लोगों को भरोसा देता था कि यह फर्म सरकार द्वारा पंजीकृत है. दिल्ली के एक पीड़ित ने 15 दिनों में करीब 8 करोड़ रुपये निवेश कर दिए थे, बाद में उसे ठगी का एहसास हुआ तो शिकायत दर्ज करवाई. इसके बाद पुलिस को 6 अन्य शिकायतें भी मिली.
आरोपी अंजनी सिन्हा ने साल 2013 में कंपनी के साथ काम करना शुरू किया था. वही कंपनी का एमडी और सीईओ था. तब उसे कंपनी से साल में 1.80 करोड़ रुपये वेतन मिलता था. आरोपी जिग्नेश शाह नामक एक अन्य सहयोगी के साथ मिलकर लोगों से ठगी करता था. जिग्नेश इस कंपनी का एमडी और अध्यक्ष था. जिसने इस प्रकार से ठगी करने की साजिश रची थी और लोगों को बेहतर रिर्टन देने के नाम पर मोटी रकम का चूना लगाया. बाद में आरोपी फरार हो गए. आरोपियों ने दिल्ली के बारखंभा रोड पर एक दफ्तर भी खोला था.
Bureau Report
Leave a Reply