Delhi Violence: ट्रैक्टर परेड उपद्रवियों पर कसा शिंकजा, फरार Deep Sidhu सहित 8 पर इनाम घोषित

Delhi Violence: ट्रैक्टर परेड उपद्रवियों पर कसा शिंकजा, फरार Deep Sidhu सहित 8 पर इनाम घोषितनईदिल्ली: गणतंत्र दिवस पर प्रदर्शनकारी किसानों द्वारा आजोजित ट्रैक्टर परेड के दौरान जमकर बवाल हुआ. उपद्रवियों ने जमकर तोड़फोड़ की और लाल क़िला पर अपना झंडा तक लगा दिया था. दिल्ली पुलिस ने अब उपद्रवियों पर शिकंजा कस दिया है. उपद्रव करने वाले 12 लोगों की तस्वीरें जारी की गई हैं और 8 आरोपियों पर इनाम घोषित कर दिया है.

इन 8 लोगों की सरगर्मी से तलाश

दिल्ली पुलिस गणतंत्र दिवस पर उपद्रव करने वालों की सरगर्मी से तलाश कर रही है. पुलिस ने 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के 8 आरोपियों पर इनाम घोषित किया है. दीप सिद्धू समेत 4 आरोपियों पर 1-1 लाख रुपये का इनाम और 4 अन्य आरोपियों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है. जानकारी के मुताबिक दीप सिद्धू, जुगराज सिंह, गुरजोत सिंह और गुरजंत सिंह पर 1-1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है. जजबीर सिंह, बूटा सिंह, सुखदेव सिंह और इकबाल सिंह पर 50 हजार रुपये की इनाम का ऐलान किया है.

मृत किसानों के परिवारों को मुआवजा?

दूसरी तरफ सरकार ने प्रदर्शन के दौरान मृत किसानों के परिवारों को मुआवजे की मांग पर स्थिति स्पष्ट कर दी है. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने साफ कहा है कि प्रदर्शन के दौरान मृत किसानों को मुआवजा देने का सरकार का कोई विचार नहीं है. बता दें, सरकार लगातार किसानों से आंदोलन समाप्त करने की आपील कर रही है. अब तक सरकार और किसानों के बीच कई दौर की वार्ता असफल रही है. गणतंत्र दिवस पर हुए बवाल के बाद सरकार और किसानों के बीच और तल्खी बढ़ गई है. 

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*