1178 अकाउंट बैन करने के निर्देश पर Twitter ने सरकार को दिया जवाब, जानें क्या कहा

1178 अकाउंट बैन करने के निर्देश पर Twitter ने सरकार को दिया जवाब, जानें क्या कहानईदिल्ली: सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर ने भारत सरकार को जवाब दिया है और बताया है कि उसने 500 से अधिक अकाउंट को बंद कर दिए हैं. बता दें कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के प्रदर्शन को लेकर गलत जानकारी फैलाने को लेकर केंद्र सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए ट्विटर को भड़काऊ कंटेंट फैलाने वाले 1178 पाकिस्तानी-खालिस्तानी अकाउंट को हटाने का निर्देश दिया था.

ट्विटर ने दी अब तक के एक्शन की जानकारी

26 जनवरी 2021 के बाद हमारी वैश्विक टीम ने 24/7 कवरेज प्रदान की. हमने कंटेंट, ट्रेंड्स, ट्वीट्स और अकाउंटों पर निष्पक्ष रूप से कार्रवाई की, जो कि ट्विटर के नियमों के उल्लंघन कर रहे थे. हमारी वैश्विक नीति की रूपरेखा हर ट्वीट को नियंत्रित करती है.

1. ट्विटर नियमों का उल्लंघन करने वाले सैकड़ों खातों पर कार्रवाई की, जो विशेष रूप से हिंसा, दुर्व्यवहार, नुकसान पहुंचाने की इच्छा, और धमकियों को बढ़ावा दे सकते हैं.

2. हमें कुछ टर्म्स को रोका, जो हमारे नियमों का उल्लंघन कर ट्रेंस सेक्शन में आ रहे थे.

3.  गलत सूचना और भड़काऊ कंटेंट फैलाने वाले 500 से अधिक अकाउंट्स को निलंबित कर दिया.

4. गलत जानकारी फैलाने और वास्तविक दुनिया के नुकसान पहुंचाने वाले ट्वीट्स को भी हमने हटाया है, जो हमारी सिंथेटिक और मीडिया पॉलिसी का उल्लंघन कर रहे थे.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*