चेन्नई: चेपॉक की टर्निंग पिच पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को इंग्लैंड ने 227 रनों से बुरी तरह हरा दिया, जिसके बाद विराट कोहली की टीम पर सवाल उठ रहे हैं. इंग्लैंड ने पहली पारी में पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया और तभी भारत मैच से बाहर हो गया.
अपने ही घर में हल्के साबित हुए थे भारतीय स्पिनर्स
इंग्लैंड के स्पिनर्स भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन से कम अनुभव वाले गेंदबाज थे, लेकिन पिच के कारण वह और भी ज्यादा खतरनाक हो गए. चेन्नई टेस्ट में इंग्लैंड के लिए जैक लीच ने 6 विकेट और डोमिनिक बेस ने 5 विकेट झटके. पहले टेस्ट मैच में अपनी ही पिच पर, अपने ही घर में, टीम इंडिया के स्पिनर्स अंग्रेज स्पिनरों के मुकाबले हल्के साबित हुए हैं.
संजय मांजरेकर ने बताई तरकीब
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 13 फरवरी से चेन्नई में ही खेला जाएगा. दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने हिन्दुस्तान टाइम्स में लिखे अपने कॉलम के जरिए टीम इंडिया के स्पिनर्स को खास सलाह दी है. संजय मांजरेकर का कहना है कि टीम इंडिया के स्पिनर्स को अपनी फिटनेस पर काम करने की बहुत जरूरत है.
कैसे गेंदबाजी करने की जरूरत
संजय मांजरेकर ने कहा, ‘चेन्नई के चेपॉक मैदान की पिच स्लो टर्न कर रही थी, ऐसे में आपको हवा में तेज गेंद फेंकने वाले स्पिनर को खिलाने की जरूरत थी. अश्विन, कुलदीप और नदीम बेहतरीन स्पिन गेंदबाज हैं, लेकिन उन्हें अपनी फिटनेस पर और ज्यादा काम करने की जरूरत है.’
रवींद्र जडेजा काफी असरदार होते
मांजरेकर ने कहा, ‘भारतीय स्पिनरों को अपने शरीर और उंगलियों पर ध्यान देने की जरूरत है. बॉलिंग के दौरान अगर आप फिट नहीं तो आप असर नहीं छोड़ सकते. ऐसे हालात में रवींद्र जडेजा काफी असरदार होते, क्योंकि उन्होंने अपनी फिटनेस पर काफी ज्यादा काम किया है.’
बता दें कि जडेजा पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया में खेली गई चार मैचों की टेस्ट सीरीज में नजर आए थे. इस सीरीज के दौरान जडेजा को अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, जडेजा चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं और वह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाकी मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.
Bureau Report
Leave a Reply