Coronavirus: देश में फिर से दर्ज हुए 24 हजार से ज्यादा मामले, संक्रमण की दर भी बढ़ी

Coronavirus: देश में फिर से दर्ज हुए 24 हजार से ज्यादा मामले, संक्रमण की दर भी बढ़ीनईदिल्ली: देश में आज (मंगलवार) कोविड-19 के 24,492 मामले और 131 मौतें दर्ज हुईं हैं. मामलों की संख्या पिछले दिन की अपेक्षा 1,800 कम रही, लेकिन मौतों की संख्या में 13 की बढ़ोतरी हुई है. 

फिर बढ़ रहा कोरोना संक्रमण 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को देश में कोरोना वायरस के 26,291 मामले दर्ज हुए थे, जो पिछले 85 दिनों में सबसे बड़ा आंकड़ा था. अब देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,14,09,831 और मरने वालों की संख्या 1,58,856 हो गई है. वहीं संक्रमण का स्तर 1.55% से बढ़कर 1.96% हो गया है.

अब तक हो चुके हैं इतने कोरोना टेस्ट

इसके अलावा एक ही दिन में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 4,000 बढ़कर 2,23,432 पर पहुंच गई है. इस दौरान 20,191 लोगों के डिस्चार्ज होने के बाद अब तक डिस्चार्ज हुए कुल लोगों की संख्या 1,10,27,543 हो गई है. सोमवार को 8,73,350 कोरोना टेस्ट होने के साथ ही देश में अब तक कुल 22,82,80,763 कोरोना टेस्ट हो चुके हैं.

इतने लोगों को दी जा चुकी है कोरोना वैक्सीन डोज 

कोविड-19 मामलों की संख्या में अब तक महाराष्ट्र और पंजाब में देखी जाने वाली बढ़ोतरी अब दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश में भी देखी जा रही है. इसे देखते हुए केंद्र ने राज्यों से भी एहतियात बरतने के लिए कहा है जहां अभी स्थिति नियंत्रण में है. बता दें कि 16 जनवरी से सामूहिक टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से अब तक 3,29,47,432 कोरोना वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*