NTA JEE Main 2021 Paper 2 Result: जारी हुआ जेईई मेन फरवरी सेशन का रिजल्ट, jeemain.nta.nic.in पर करें चेक

NTA JEE Main 2021 Paper 2 Result: जारी हुआ जेईई मेन फरवरी सेशन का रिजल्ट, jeemain.nta.nic.in पर करें चेकनई दिल्ली: एनटीए (NTA) यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने फरवरी सत्र के एनटीए जेईई मेन पेपर 2 का रिजल्ट (NTA JEE Main Paper 2 Result 2021) जारी कर दिया है. जेईई मेन 2021 का रिजल्ट (JEE Main 2021 Result) एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी किया गया है. इसके साथ ही पेपर 2 की फाइनल Answer Key भी अपलोड कर दी गई है.

100 पर्सेंटाइल स्कोर के साथ बने टॉपर

एनटीए जेईई मेन 2021 पेपर 2 रिजल्ट (NTA JEE Main 2021 Paper 2 Result 2021) में दो छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल (100 Percentile) स्कोर किए हैं. बीआर्क पेपर (BArch) में तेलंगाना (Telangana) के जोसयुला वेंकट आदित्या (Josyula Venkata Aditya) और बी प्लानिंग (BPlanning) पेपर में महाराष्ट्र (Maharashtra) के जाधव आदित्या सुनिल (Josyula Venkata Aditya) ने 100-100 परसेंटाइल हासिल कर परीक्षा में टॉप (JEE Toppers) किया है

13 भाषाओं में हुई थी परीक्षा

जेईई मेन 2021 (JEE Main 2021) के पेपर-2 ए (बीआर्क) व पेपर 2 बी (बी प्लानिंग) की परीक्षा 23 फरवरी 2021 को आयोजित की गई थी. जेईई मेन 2021 की परीक्षा पहली बार 13 भाषाओं में हुई थी. बीआर्क पेपर (BArch Paper) के लिए 59962 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिनमें से 48836 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. वहीं, बी.प्लानिंग पेपर (BPlanning Paper) के लिए 25810 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिनमें से 19352 ने परीक्षा दी थी.

रिजल्ट चेक करते समय इन बातों का रखें ध्यान

एनटीए जेईई मेन 2021 पेपर 2 रिजल्ट (JEE Main Result) jeemain.nta.nic.in पर चेक किया जा सकता है. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगइन क्रेडेंशियल (Login Credential) पता होने चाहिए. स्कोर कार्ड (JEE Main Scorecard) देखने के लिए सभी उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नंबर (Application Number) और डेट ऑफ बर्थ (Date Of Birth) भरना जरूरी होगा.

4 सत्रों में आयोजित हो रही है परीक्षा

साल 2021 में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी को ध्यान में रखते हुए एनटीए जेईई मेन परीक्षा (NTA JEE Main) का आयोजन4 सत्रों में किया जा रहा है. फरवरी और मार्च के बाद अब छात्रों को अप्रैल और मई परीक्षा का इंतजार है. जानिए चारों सत्रों की परीक्षा की तारीखें.

जेईई परीक्षा 2021 फरवरी सत्र की परीक्षा – 23,24,25, 26 फरवरी 2021
जेईई परीक्षा 2021 मार्च सत्र की परीक्षा – 15,16,17, 18 मार्च 2021
जेईई परीक्षा 2021 अप्रैल सत्र की परीक्षा – 27,28,29, 30 अप्रैल 2021
जेईई परीक्षा 2021 मई सत्र की परीक्षा – 24,25,26 27, 28 मई

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*