नईदिल्ली: कोरोना वायरस के कारण बिगड़ते हालात के बीच केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने कहा कि कोरोना संकट के बीच पीआर और गैरजरूरी प्रोजेक्ट्स पर काम करने के बजाए केंद्र सरकार को वैक्सीन, ऑक्सीजन और दूसरी स्वास्थ्य सुविधाओं पर ध्यान देने की जरूरत है.
राहुल गांधी ने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर उठाए सवाल
इससे पहले शुक्रवार को राहुल गांधी ने केंद्र के सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार को अपनी प्रॉयरिटी तय करनी होगी.
PR पर ध्यान देना बंद करे सरकार- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘सद्भाव से केंद्र सरकार से अपील है कि PR व अनावश्यक प्रोजेक्ट पर खर्च करने की बजाए वैक्सीन, ऑक्सीजन और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान दें. आने वाले दिनों में ये संकट और भी गहराएगा. इससे निपटने के लिए देश को तैयार करना होगा. वर्तमान दुर्दशा असहनीय है!’
बीते 24 घंटे में सामने आए इतने मामले
बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के नए 3,46,786 केस सामने आए. जबकि 2,624 लोगों की मौत हो गई. हालांकि 2,19,838 लोग कोरोना से इस दौरान ठीक हुए.
जान लें कि देश में अब तक आए कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1,66,10,481 पहुंच गई है. वहीं कुल मृतकों की संख्या 1,89,544 हो गई है. जबकि 1,38,67,997 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं. भारत में अब तक 25,52,940 कोरोना के एक्टिव केस हैं.
Bureau Report
Leave a Reply