वॉशिंगटन: चौतरफा आलोचना के बाद अमेरिका भारत की मदद के लिए तैयार हो गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने आश्वासन दिया है कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए भारत को आवश्यक जीवनरक्षक दवाओं और उपकरण सहित हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी. इससे पहले, अमेरिका ने संकट की स्थिति में भारत का साथ छोड़ दिया था. उसने घरेलू परिस्थितयों का हवाला देते हुए वैक्सीन निर्माण के लिए जरूरी कच्चे माल की आपूर्ति से भी इनकार किया था.
India के हाल पर है नजर
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक ट्वीट में कहा कि जैसे भारत ने अमेरिका को मदद भेजी थी जब वैश्विक महामारी की शुरुआत में हमारे अस्पतालों पर दबाव बहुत बढ़ गया था, वैसे ही हम जरूरत के इस वक्त में भारत की मदद के लिए प्रतिबद्ध हैं. बता दें कि बाइडेन इस वक्त डेलावेयर स्थित अपने घर में हैं, लेकिन वह भारत के घटनाक्रम पर लगातार नजर बनाए हुए हैं.
‘Indians के लिए कर रहे प्रार्थना’
वहीं, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भी इस संबंध में ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि अमेरिका COVID-19 के चिंताजनक प्रकोप के दौरान अतिरिक्त सहयोग एवं आपूर्तियां भेजने के लिए भारतीय सरकार के साथ करीब से काम कर रहा है. सहायता देने के साथ ही हम भारत के निडर स्वास्थ्यकर्मियों सहित उसके नागरिकों के लिए प्रार्थना भी कर रहे हैं. बाइडेन और हैरिस के ट्वीट भारत में कोविड-19 के हालिया घातक प्रकोप के बाद शीर्ष अमेरिकी नेतृत्व की ओर से दी गई पहली प्रतिक्रिया है.
अपनों ने ही किया था US का विरोध
अमेरिकी सरकार के भारत की मदद से इनकार के बाद उसे अपने घर में ही आलोचना का सामना करना पड़ रहा था. कई सांसदों ने इस मुश्किल घड़ी में भारत की मदद करने की अपील की थी. उन्होंने कहा था कि भारत हमारा करीबी देश है और मुश्किल समय में हमें उसकी मदद करनी चाहिए. इसके अलावा अमेरिका में रहने वाले प्रमुख भारतीयों ने भी बाइडेन प्रशासन से नई दिल्ली की सहायता का आग्रह किया था. जिसके बाद अब आखिरकार अमेरिका भारत को जरूरी सामान भेजने के लिए तैयार हो गया है.
Satya Nadella ने जताया दुख
माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने भी भारत की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. नडेला ने इस संबंध में ट्वीट करते हुए लिखा है. ‘मैं भारत की वर्तमान स्थिति से बहुत दुखी हूं. मैं आभारी हूं कि अमेरिकी सरकार मदद करने में जुट गई है. माइक्रोसॉफ्ट राहत प्रयासों में सहायता के लिए अपने संसाधनों और टेक्नोलॉजी का उपयोग करना जारी रखेगी और महत्वपूर्ण ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेशन डिवाइस को खरीदने में मदद करेगी’.
Bureau Report
Leave a Reply