नईदिल्ली: पिछले एक हफ्ते से देश में कोरोना वायरस संक्रमण यानी कोविड महामारी की वजह से मचे हाहाकर के बीच राहत भरी खबर आई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के नए मामलों में काफी कमी आई है.
ये आंकड़ा पिछले डाटा की तुलना में 3,23,144 लाख केस रहा वहीं इसी दौरान देश में 2,764 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई. इस बीच कोरोना से मरने वालों आकंड़ा दो लाख के करीब पहुंच गया है.
लेटेस्ट डेटा
इस वक्त देश में कुल कोरोना केस: 1,76,36,307
इतने लोग हुए कोरोना से ठीक हुए: 1,45,56,209
मृतकों का आंकड़ा यानी डेथ टोल: 1,97,894
देश में कुल एक्टिव केस फिलहाल: 28,82,204
इतने लोगों को लग चुकी वैक्सीन :14,52,71,186
इतने लोग हुए कोरोना से ठीक हुए: 1,45,56,209
मृतकों का आंकड़ा यानी डेथ टोल: 1,97,894
देश में कुल एक्टिव केस फिलहाल: 28,82,204
इतने लोगों को लग चुकी वैक्सीन :14,52,71,186
देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,76,36,307 है वहीं मौत का आंकड़ा करीब 2,00,000 के करीब पहुंच गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को देश में लगभग 2.9 मिलियन सक्रिय मामले हैं. इन 8 राज्यों महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, केरल, राजस्थान, छत्तीसगढ़, गुजरात और तमिलनाडु में एक लाख से ज्यादा सक्रिय कोरोना केस हैं.गौरतलब है कि भारत में पिछले कई दिनों से लगातार तीन लाख से ज्यादा केस आ रहे थे. वहीं भारत अब इस मामले में अमेरिका को भी पीछे छोड़ चुका है.
Bureau Report
Leave a Reply