Earthquake Hits Assam: भूकंप से दहला पूर्वोत्तर, असम में महसूस किए गए 6.4 तीव्रता के झटके

सोनितपुर: असम समेत पूर्वोत्तर के कई हिस्से बुधवार तड़के भूकंप के तेज झटकों से कांप गए. एक के बाद एक भूकंप के तीन झटके लगे. भूकंप का पहला झटका असम के सोनितपुर में सुबह 7 बजकर 51 मिनट पर आया. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 रही, जिससे पूर्वोत्तर के राज्य में बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ.

सीएम सोनोवाल ने की अलर्ट रहने की अपील

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, ‘असम में बड़ा भूकंप आया है. मैं सबके सुरक्षित होने के लिए प्रार्थना करता हूं. सभी लोग अलर्ट रहें. सभी जिलों से जानकारी ली जा रही है.’ 

भूकंप से असम समेत पूर्वोत्तर के कई राज्य कांपे

अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के झटके पड़ोसी राज्य मेघालय और पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्सों समेत पूरे क्षेत्र में महसूस किए गए. भूकंप सुबह 7 बजकर 51 मिनट पर सोनितपुर जिले में आया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘असम में आए भूकंप को लेकर मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से बात की. उन्हें केंद्र की तरफ से पूरी मदद का भरोसा दिया. मैं असम के लोगों के सुरक्षित होने की प्रार्थना करता हूं.’

गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, ‘भूकंप के बाद जो हालात असम में बने हैं, उसको लेकर सीएम सोनोवाल से बात की. केंद्र सरकार असम के भाइयों-बहनों के साथ है. लोगों की सुरक्षा और अच्छे होने के लिए प्रार्थना करता हूं.’

पूर्वोत्तर में भूकंप के 3 झटके

इसके बाद 7 बजकर 58 मिनट और 8 बजकर 1 मिनट पर भूकंप के दो और झटके महसूस किए गए. ये भूकंप के झटके रिक्टर स्केल पर 4.3 और 4.4 तीव्रता के रजिस्टर किए गए.

अधिकारियों ने कहा कि इलाके के ज्यादातर हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. लोग घबराहट में अपने घरों और अन्य जगहों से बाहर निकल आए. सोनितपुर के जिला मुख्यालय तेजपुर, गुवाहाटी और कई अन्य इलाकों में कई बिल्डिंगों में दरारें आ गई हैं. हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*