Japan में भूकंप, सुनामी का कोई खतरा नहीं लेकिन भूस्खलन की चेतावनी

टोक्यो: उत्तरी जापान (Japan) में शनिवार तड़के तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए, लेकिन इस भूकंप की वजह से देश में सुनामी (Tsunami) आने का कोई खतरा नहीं है. वहीं इस भूकंप में जान-माल का नुकसान होने की अभी कोई जानकारी नहीं मिली है.

भूकंप की तीव्रता 6.6

जापान मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 6.6 थी और जिसका केंद्र उत्तरी जापान में मियागी के तट के पास 60 किलोमीटर गहराई में था. वहीं इसी इलाके में मार्च 2011 में आए भीषण भूकंप और सुनामी से करीब 20,000 लोगों की मौत हो गई थी.

गौरतलब है कि जापान में 10 साल पहले रिक्टर स्केल पर 9 की तीव्रता वाले भूकंप ने जबरदस्त तबाही मचाई थी. जापान तब भूकंप के झटकों से उबर ही रहा था कि सुनामी आ गई. इस दोहरी आपदा के चलते फुकुशिमा परमाणु आपदा घटित हो गया.

इस वजह से एक लाख लोगों को विस्थापित होना पड़ा. इसे इतिहास में दूसरी सबसे खराब परमाणु आपदा माना जाता है.

Bureau Report
 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*