नईदिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमण की बेकाबू रफ्तार पर कुछ ब्रेक लगा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना के 3,68,147 नए केस सामने आए हैं. वहीं इसी दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से 3,417 लोगों की मौत हो गई.
कुल केस: 1,99,25,604
रिकवरी : 16,29,3003
डेथ टोल: 2,18,959
एक्टिव केस: 34,13,642
इसी तरह देश में अभी तक 15,71,98,207 लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है.
एक मई को 4 लाख के पार हुआ था आंकड़ा
भारत में कोरोना की सुनामी का खौफनाक मंजर सामने आ चुका है. 1 मई को आए आंकड़ों में 401,993 नए कोरोना केस आए और 3523 संक्रमितों की मौत होने की पुष्टि हुई थी. एक रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल में कुल 69,36,034 नए केस दर्ज किए गए थे. ये आंकड़ा पिछले साल के उन तीन महीनों के कुल आंकड़े से भी ज्यादा है, जब कोरोना का खौफ सबसे ज्यादा था. अगस्त, सितंबर, अक्टूबर 2020 में कुल 64.9 लाख मामले सामने आए थे. इसके
अलावा, अप्रैल में कोरोना से होने वाली मौतों की रफ्तार भी काफी ज्यादा रही.
2 मई का कोरोना बुलेटिन
देश में 2 मई को आए आंकड़े के मुताबिक 3,92,488 नए कोरोना केस देखने को मिले थे. इसी के साथ तब 24 घंटे में रिकॉर्ड 3,689 मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 2,15,542 हो गई थी.
Bureau Report
Leave a Reply