Coronavirus Data: देश में गिरने लगा कोरोना का ग्राफ? 24 घंटे में आए 3,57,229 नए केस और 3449 की मौत

नईदिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार में कुछ और कमी आई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 3,57,229 नए मामले सामने आए हैं. इसी दौरान देश में 3,20,289 लोग कोरोना को हरा कर घर पहुंचे. आपको बता दें कि इसी के साथ देश में संक्रमण का कुल आंकड़ा दो करोड़ के पार पहुंच गया हैं. इस तरह महज 15 दिनों में संक्रमण के 50 लाख से अधिक मामले देखने को मिले हैं.

भारत में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों का आंकड़ा बढ़कर 35 लाख के करीब पहुंच गया है. वहीं 3,449 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 2,22,408 पर पहुंच गई है. 

‘रिकवरी रेट और डेथ रेट’

सुबह आठ बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 34,47,133 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 17 फीसदी है. कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 81.91 फीसदी है. आंकड़ों के मुताबिक, इस बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या 1,66,13,292 पर पहुंच गई है जबकि मृत्यु दर 1.10 फीसदी है. 

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक कल की तारीख में 16 लाख 63 हजार 742 सैंपल टेस्ट किए गए. वहीं भारत में अभी तक कोरोना वायरस के लिए कुल 29,33,10,779 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. 

लेटेस्ट कोरोना बुलेटिन

इस तरह पिछले 24 घंटो में कोरोना के 3,57,229 नए मामले सामने आए और 3,449 लोगों की हुई मौत तो 3,20,289 संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं. इसी तरह देश में 15,89,32,921 लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है. 

कुल केस    :2,02,82,833
एक्टिव केस :34,47,133
ठीक हुए     :1,66,13,292
कुल मौत    :2,22,408

‘बीते तीन दिन के आंकड़े’

भारत में कोरोना की सुनामी का खौफनाक मंजर सामने आ चुका है. 1 मई को आए आंकड़ों में 401,993 नए कोरोना केस आए और 3523 संक्रमितों की मौत होने की पुष्टि हुई थी. एक रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल में कुल 69,36,034 नए केस दर्ज किए गए थे. देश में 2 मई को आए आंकड़े के मुताबिक 3,92,488 नए कोरोना केस देखने को मिले थे. इसी के साथ तब 24 घंटे में रिकॉर्ड 3,689 मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 2,15,542 हो गई थी. वहीं तीन मई को कोरोना के 3,68,147 नए केस सामने आए थे. इसी दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से 3,417  लोगों की मौत हुई थी 

इन राज्यों में सुधरे हालात

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि दिल्ली, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, पंजाब, झारखंड और उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में स्थिरता के संकेत मिल रहे हैं. महाराष्ट्र में 24 अप्रैल को संक्रमण के 65,442 और 20 अप्रैल को 62,417 नए मामले सामने आए. दिल्ली में 24 अप्रैल को संक्रमण के 25,294 नए केस सामने आए. इसके 7 दिन बाद 2 मई को दिल्ली में कोरोना के 24,253 मामले सामने आए. छत्तीसगढ़ में 29 अप्रैल को 15,583 मामले और 2 मई को 14,087 मामले सामने आए.

महाराष्ट्र में नए मामलों की संख्या 50 हजार से नीचे होने के साथ मौत के आंकड़े में भी कमी दर्ज की गई है. उत्तर प्रदेश में कोरोना का ग्राफ गिर रहा है. 3 मई को बीते 24 घंटे में 30 हजार से कम नए केस दर्ज हुए, जबकि ठीक होने वालों की संख्या साढ़े 38 हजार से ज्यादा हैं. जबकि मध्य प्रदेश और बिहार की हालत सही नहीं है. 

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*