चंड़ीगढ़: पंजाब में कांग्रेस की मुश्किल कम होती नहीं दिख रही है. नवजोत सिंह सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिंह की जंग की सुलह करवाने में आलाकमान के पसीने छूट रहे हैं. पहले खबर आई कि सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाकर सुलह करवा दी जाएगी, लेकिन सूत्रों के मुताबिक कैप्टन अमरिंदर सिंह को ये मंजूर नहीं है इसलिए पेंच फंसा हुआ है.
पंजाब कांग्रेस में क्या खत्म होगी कलह?
बताया जा रहा है कि कैप्टन ने सोनिया गांधी को एक और चिट्ठी लिखकर अपनी नाराजगी जता दी है. इस बीच खबर ये भी है कि पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत चंडीगढ़ में कैप्टन से मुलाकात कर कलह खत्म करने की कोशिश कर सकते हैं.
दिल्ली दरबार तक पहुंची सिद्धू और कैप्टन की जंग
ना ताल ना मेल, फिर भी पंजाब में कांग्रेस में सब ऑल इज वेल है. पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिंह की जंग दिल्ली दरबार तक पहुंच चुकी है. मेल-मुलाकात और मीटिंग का दौर जारी है. लेकिन नेता एक सुर में कह रहे हैं सब ठीक है. घर की बात घर में सुलझा ली जाएगी. ये अलग बात है कि खबरें और नेताओं के बयानों में जमीन आसमान का फर्क है.
पार्टी आलाकमान को कैप्टन की चिट्ठी
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चिट्ठी में आरोप लगाया है कि पार्टी आलाकमान पंजाब सरकार और राज्य की राजनीति में दखल दे रहा है. नेतृत्व के दखल का खमियाजा पार्टी और सरकार दोनों को भुगतना पड़ सकता है.
माना जा रहा है कैप्टन अमरिंदर सिंह की इस चिट्ठी से पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर नवजोत सिद्धू की ताजपोशी अटक गई है.
हालांकि पंजाब कांग्रेस के नेता राजकुमार वेरका ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोनिया गांधी को जो चिट्ठी लिखी है, वो एक सियासी नोट है कि किस-किस को जगह दी जानी चाहिए. ये सलाह है. इसे शिकायत के तौर पर लेना ठीक नहीं है.
इससे पहले शुक्रवार को नवजोत सिंह सिद्धू ने सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. उनके साथ राहुल गांधी और पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत भी थे. सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान सोनिया गांधी ने सिद्धू की बयानबाजी को बेवजह बताकर नाराजगी जताई थी. हालांकि बैठक बेनतीजा रही और आखिरी फैसला सोनिया गांधी पर छोड़ दिया गया.
आज होगी हरीश रावत और कैप्टन की मुलाकात
जान लें कि पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत आज चंडीगढ़ जाने वाले हैं. जहां कैप्टन अमरिंदर सिंह से उनकी मुलाकात भी होगी. तो देखना ये होगा कि आखिर सिद्धू और अमरिंदर की बिग फाइट पर आज क्या कोई फैसला हो पाएगा. सोनिया गांधी आखिर हरीश रावत के जरिए कैप्टन को कौन सा संदेश देने वाली हैं और पंजाब में कांग्रेस का असल कैप्टन कौन होगा?
Bureau Report
Leave a Reply