नईदिल्ली: हाल ही में Realme ने GT Master Explorer Edition स्मार्टफोन लॉन्च किया था. वैसे यह फोन अभी भारत में लॉन्च नहीं हुआ है लेकिन इस फोन को लोगों ने काफी पसंद है. Gizmochina की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में इसे ग्राहकों की इतनी शानदार प्रतिक्रिया मिली कि 1 सेकेंड में ही 114 करोड़ रुपये के फोन बिक गए.
चीन में पहली सेल का रिएक्शन
पहली सेल मंगलवार (27 जुलाई, 2021) को थी. रिपोर्ट के मुताबिक, सेल शुरू होने के पहले ही सेकेंड में 100 मिलियन युआन (करीब 114 करोड़ रुपये) का आंकड़ा पार कर लिया.
फीचर्स
Realme ने GT Master Explorer Edition दो वेरिएंट में आता है. फोन के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,799 युआन (करीब 32,000 रुपये) और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,102 युआन (करीब 35,500 रुपये) है. इसमें 7 जीबी की वर्चुअल मेमोरी भी मिलती है। फोन में डुअल स्पीकर्स, VC लिक्विड कूलिंग और हीट कम करने के लिए स्पेशल कॉपर अलॉय डिजाइन मिलता है.
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 16 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मिलता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
बैटरी
फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.
Bureau Report
Leave a Reply