वुहान: चीन के वुहान शहर में एक साल से अधिक समय बाद कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है. इसके बाद चीनी शहर में हड़कंप मच गया है और अधिकारियों ने कहा है कि संक्रमण को ट्रैक करने के लिए शहर की पूरी आबादी का कोरोना टेस्ट किया जाएगा.
नए केस मिलने से बढ़ी चीनी सरकार की चिंता
वुहान में कोरोना वायरस के नए मामले मिलने के बाद चीनी सरकार की चिंता बढ़ गई है और उसने पूरी आबादी का कोरोना टेस्ट कराने का फैसला लिया है. वुहान के वरिष्ठ अधिकारी ली ताओ ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सरकार 11 मिलियन की आबादी वाले वुहान शहर में सभी नागरिकों का कोरोना टेस्ट (न्यूक्लिक एसिड टेस्टिंग) शुरू कर रही है.
एक साल बाद वुहान में मिले कोरोना के नए केस
वुहान के अधिकारियों ने सोमवार को ऐलान किया था कि शहर में प्रवासी श्रमिकों के बीच सात स्थानीय रूप से ट्रांसमिटेड कोरोना के संक्रमण पाए गए हैं. बता दें कि करीब एक साल बाद वुहान में कोरोना के मरीज मिले हैं, जिससे सरकार समेत आम लोगों में दहशत का माहौल है.
पहली बार वुहान में कोरोना केस आया था सामने
कोरोना वायरस का पहली बार साल 2019 के अंत में मध्य चीनी शहर वुहान में पता चला था. इसके बाद यह चीन के अलावा दुनिया भर में तेजी से फैल गया और अब तक करोड़ों लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि इस वजह से लाखों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. मार्च 2020 में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इसे एक महामारी घोषित किया गया.
चीन में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट में अचानक वृद्धि
चीन में कोविड-19 के डेल्टा वैरिएंट के मामलों में अचानक वृद्धि देखी जा रही है और राजधानी बीजिंग सहित 15 शहर संक्रमण के मामलों से जूझ रहे हैं. सरकारी मीडिया ने इसे दिसंबर 2019 में वुहान में वायरस के प्रकोप के बाद सबसे व्यापक घरेलू रोग संचार करार दिया है. तेजी से फैलने वाले डेल्टा स्वरूप के मामले 15 चीनी शहरों से सामने आए हैं. बता दें कि डेल्टा वैरिएंट की सबसे पहले पहचान भारत में हुई थी.
चीन में कोरोना वायरस के 1157 एक्टिव केस मौजूद
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार, अब तक चीन में कोविड-19 के कुल 93193 मामलों की पुष्टि हुई है, जिसमें से 1157 मरीजों का इलाज चल रहा है. देश में कोरोना वायरस की शुरुआत से अब तक महामारी ने 4636 लोगों की जान ले ली है. आधिकारिक मीडिया के अनुसार, चीन ने अब तक अपनी लगभग 40 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण किया है.
Bureau Report
Leave a Reply