महाकाल मंदिर में हंगामा:कैलाश विजयवर्गीय की वजह से पुजारियों को गेट पर रोका, CCTV बंद किए; भस्म आरती में आधे घंटे की देर हुई

महाकाल मंदिर में हंगामा:कैलाश विजयवर्गीय की वजह से पुजारियों को गेट पर रोका, CCTV बंद किए; भस्म आरती में आधे घंटे की देर हुई

बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय, उनके बेटे आकाश और बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला की वजह से शुक्रवार को उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में हंगामा हो गया। इसके चलते भस्म आरती में आधे घंटे की देरी हो गई। तीनों नेता शुक्रवार सुबह महाकाल के दर्शन करने पहुंचे थे और उनके आते ही मंदिर प्रशासन ने सभी गेट बंद कर दिए। बताया जा रहा है कि CCTV कैमरे भी बंद कर दिए गए थे।

सुबह 4 बजे भस्म आरती करने जब मुख्य पुजारी अजय और दूसरे पुजारी गेट नंबर चार पर पहुंचे तो उन्हें वहीं रोक दिया गया। इसके कुछ देर बाद आगे जाने दिया गया तो सूर्यमुखी द्वार पर फिर से रोक दिया गया। पुजारी अजय ने यहां तैनात वाणिज्यिक कर अधिकारी दिनेश जायसवाल से रोकने की वजह पूछी तो वे बहस करने लगे। इसी बीच पुजारियों ने सभा मंडप में कैलाश विजयवर्गीय के साथ आकाश और रमेश मेंदोला को देखा तो वे भड़क गए और हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से शिकायत करेंगे।

भस्म आरती में एक साल से श्रद्धालुओं को एंट्री नहीं
पुजारियों में हंगामे को लेकर मंदिर प्रशासन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। वहीं पुजारियों का कहना है कि फिलहाल उनके अलावा किसी और को गर्भगृह में जाने की इजाजत नहीं है। ऐसे में नेताओं को किसके आदेश से गर्भगृह तक जाने दिया गया, इसकी जांच कराई जाए। बता दें कोरोना प्रोटोकॉल के चलते भस्म आरती में श्रद्धालुओं की एंट्री एक साल से बंद है।

कैलाश विजयवर्गीय और दूसरे नेता दर्शन करने के बाद मंदिर के धर्मशाला गेट से निकल रहे थे। इस दौरान पत्रकारों ने भस्म आरती में देरी को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*