मेरी बेटी को तालिबान से बचा लो:इस्लामिक स्टेट से जुड़ने गई केरल की महिला अफगानिस्तान में फंसी, देश वापसी के लिए मां ने लगाई सरकार से गुहार

मेरी बेटी को तालिबान से बचा लो:इस्लामिक स्टेट से जुड़ने गई केरल की महिला अफगानिस्तान में फंसी, देश वापसी के लिए मां ने लगाई सरकार से गुहार

केरल से भागकर ISIS से जुड़ने गई एक महिला अफगानिस्तान में फंस गई है। उसकी मां ने भारत सरकार से गुहार लगाई है कि उसे वापस लाया जाए और उस पर भारतीय कानून के तहत मुकदमा चलाया जाए।

निमिशा फातिमा नाम की यह महिला 2017 में केरल से लापता हो गई थी। बाद में खबर आई थी कि उसने आतंकी संगठन ISIS से जुड़ने के बाद 2019 में अफगान सेना के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था।

काबुल पर अफगानिस्तान के कब्जा करने और जेल से सैंकड़ों कैदियों को रिहा करने के दो दिन बाद निमिशा की मां बिंदु संपत ने सरकार से यह अपील की है। निमिशा फातिमा काबुल की जेल में सजा काट रही थी। कैदियों को रिहा करने के बाद वह कहां गई इसकी कोई खबर नहीं है।

डर है- तालिबान के हाथ में न पड़ जाए नातिन
निमिशा की पांच साल की बेटी भी है। बिंदु संपत ने कहा कि उन्हें डर है कि उनकी नातिन तालिबान के हाथों में न पड़ जाए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने कहा, “जब मैंने खबर सुनी कि कैदियों को रिहा किया गया है तो मैं बहुत खुश हुई। फिर, शाम तक खबर आई कि उन्हें रिहा नहीं किया गया है।”

भारत के कानून के मुताबिक मिले निमिशा को सजा
उन्होंने कहा- “अगर निमिशा ने मेरे देश के साथ कुछ गलत किया है तो उसे यहीं के कानून के हिसाब से सजा दी जाए। मैं चार साल से यही कह रही हूं। अगर उसे अफगानिस्तान से भारत लाया जाता है, तो मैं अपनी नातिन का खयाल रख पाऊंगी। वरना वह भी इन आतंकियों का शिकार बन जाएगी। मैं नहीं जानती कि भारत सरकार उसे वापस लाने की अनुमति क्यों नहीं दे रही है।”

आतंकियों ने निमिशा का ब्रेनवॉश किया
उन्होंने बताया- “तिरुअनंतपुरम में निमिशा के कोचिंग सेंटर पर एक डॉक्टर और आतंकियों ने मिलकर उसे बहलाया-फुसलाया और ISIS में जुड़ने के लिए तैयार किया। 2017 में केरल से 17 लोग लापता हुए थे, जिसके मास्टरमाइंड अब्दुर राशिद और चार अन्य लोग थे।”

निमिशा और उसकी चार साल की बेटी अफगानिस्तान की जेल में तब से हैं जब उसने और ISIS से जुड़े 400 लोगों ने अफगानी सेना के सामने आत्म समपर्ण किया था। ISIS बेस पर अमेरिकी एयरस्ट्राइक में निमिशा फातिमा का पति मारा गया था।

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*