लंदन: ब्रिटेन में एक पुलिस अधिकारी ने 33 वर्षीय महिला को पहले अगवा किया फिर बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर दी. मामला सामने आने के बाद से लोगों में पुलिस को लेकर भारी नाराजगी है. स्थानीय मीडिया में केवल यही मामला छाया हुआ है. आरोपी पुलिस ऑफिसर ने COVID-19 प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए महिला को हिरासत में लेने की बात कही थी और फिर अपने प्लॉट पर ले जाकर उसके साथ रेप किया.
Car में जबरन बैठाकर ले गया
‘द सन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, सारा एवरर्ड दक्षिण पश्चिम लंदन के क्लैफम कॉमन इलाके से पैदल अपने घर जा रही थीं. तभी आरोपी ऑफिसर वेन कूजेंस ने उन्हें रोका और कोरोना नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए उनके हाथों में हथकड़ी पहना दी. इसके बाद आरोपी एवरर्ड को अपनी गाड़ी में बैठाकर वहां से अपने खाली प्लॉट पर ले गया.
Friend के घर से लौट रही थी महिला
यह वारदात तीन मार्च को उस समय से हुई थी जब सारा एवरर्ड एक दोस्त के घर से वापस अपने घर जा रही थीं. हालांकि, इस वारदात की पूरी जानकारी अब सार्वजनिक की गई है, जिसके बाद से बवाल मचा हुआ है. आरोपी पुलिस ऑफिसर वारदात वाले दिन ड्यूटी पर नहीं था. इसके बावजूद उसने सारा से कहा कि वो COVID पेट्रोलिंग पर है और उन्हें कोरोना नियमों के उल्लंघन में गिरफ्तार किया जा रहा है.
Necklace की वजह से हुई पहचान
सारा एवरर्ड की गुमशुदगी को लेकर लंदन में काफी हंगामा मचा था. मीडिया के दबाव की वजह से पुलिस उन्हें खोजने में जमीन-आसमान एक किये हुई थी. तभी जांच टीम को वेन कूजेंस के बारे में कुछ जानकारी मिली, जिसके आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. सारा की लाश पुलिस को जली अवस्था में आरोपी के खाली प्लॉट से मिली. मृतका की पहचान उसके नेकलेस और सोने की बालियों से हुई.
वारदात के बाद आराम से खाया खाना
खौफनाक वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने आराम से खाना खाया और वापस अपने घर आ गया. इतना ही नहीं दूसरे दिन वो अपने परिवार के साथ प्लॉट पर भी गया. पुलिस के मुताबिक, वेन कूजेंस ने पूछताछ में कई कहानियां सुनाईं. कभी उसने कहा कि उस पर काफी कर्जा था और कर्जदारों ने कर्जे के बदले में लड़की की डिमांड की थी, जिसे मानव तस्करी में धकेला जा सके. इसीलिए उसने सारा एवरर्ड को अगवा किया था.
Police को कई कहानियां सुनाईं
आरोपी ने एक और कहानी सुनाते हुए कहा कि उसने एक सेक्स वर्कर के साथ संबंध बनाए थे, लेकिन उसे देने के पैसे नहीं थे. जिसकी वजह से उसे लगातार धमकियां मिल रही थीं. उससे कहा गया था कि यदि वो किसी लड़की को उन तक नहीं पहुंचाता तो उसके परिवार को खत्म कर दिया जाएगा. आरोपी अधिकारी ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने सारा का बलात्कार करने के बाद पुलिस बेल्ट से गला दबाकर उसे मार दिया. इसके बाद उसकी लाश को आग के हवाले कर दिया.
Bureau Report
Leave a Reply