दिल्ली-एनसीआर में उमस के साथ गर्मी से परेशान लोगों को जल्द ही राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान बताते हुए कहा कि आज रात से बारिश शुरु होने वाली है। इसके बाद रविवार से मौसम पूरी तरह से बदल जाएगा। और इसके साथ ही दिल्ली एनसीआर में तापमान में गिरावट आने शुरू होगी। मौसम विभाग के आशंका जताई है कि 25 जून से लेकर 27 जून तक बारिश होगी।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली और आस पास के इलाकों में कहीं कहीं बारिश हो रही है। जिसकी वजह से उमस बनी हुई है। लोगों को इसकी वजह से परेशानी हो रही है। लेकिन मौसम विभाग ने पहले ही 25 से 27 जून तक तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया है। इसके साथ ही दिल्ली एनसीआर में तापमान में गिरावट होनी शुरु होगी।
दिल्ली एनसीआर में मानसून कब आएगा
दिल्ली और एनसीआर में रहने वाले लोगों को मानसून का इंतजार है। उम्मीद है कि 28 जून तक दिल्ली और एनसीआर में मानसून की एंट्री हो सकती है। दिल्ली-एनसीआर में शनिवार की शाम को बारिश हो सकती है। शनिवार से बारिश का सिलसिला शुरू हुआ तो मंगलवार तक लोगों को राहत मिलेगी। वहीं दूसरी तरफ शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 37.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
हरियाणा में कब देगा मानसून दस्तक
हरियाणा में मानसून की तारीख 30 जून तय है। कई बार मानसून जुलाई के पहले हफ्ते में भी आया है। मौसम वेबसाइट स्काईमेट ने भी दावा किया है कि 30 जून के आसपास मानसून हरियाणा में दस्तक दे जाएगा। राजस्थान में 25 और 26 जून को प्री मानसून की अच्छी बारिश हो सकती है। पश्चिमी राजस्थान को छोड़कर बाकी जिलों में बारिश का
Bureau Report
Leave a Reply