Vande Bharat Express: अक्टूबर तक दौड़ेगी रांची-हावड़ा वंदे भारत, रेलमंत्री से मांगी वाराणसी के लिए भी ट्रेन

Vande Bharat Express: अक्टूबर तक दौड़ेगी रांची-हावड़ा वंदे भारत, रेलमंत्री से मांगी वाराणसी के लिए भी ट्रेन

रांची। सांसद संजय सेठ ने नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। सांसद ने केंद्रीय मंत्री से रांची लोकसभा क्षेत्र में रेल सुविधाओं के विस्तार, नई ट्रेनों के परिचालन और कई ट्रेनों के फेरे बढ़ाने का आग्रह किया।

उन्होंने रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस पर चर्चा की। इसमें केंद्रीय रेल मंत्री ने सांसद को बताया कि इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है और बहुत जल्द वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन रांची और हावड़ा के बीच आरंभ कर दिया जाएगा। अक्टूबर तक ट्रेन का परिचालन होगा।

सांसद ने रांची और वाराणसी के बीच भी वंदे भारत ट्रेन का परिचालन करने का आग्रह किया। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से कहा कि झारखंड से प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग वाराणसी आवागमन करते हैं लेकिन ट्रेन सेवा नहीं होने के कारण कई बार लोगों को समस्याएं होती है।

वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन रांची और वाराणसी के संबंधों को भी मजबूत करेगा। विगत 10 साल से चलने वाली साप्ताहिक और विभिन्न ट्रेनों के फेरों को बढ़ाए जाने का आग्रह भी सांसद संजय सेठ ने केंद्रीय रेल मंत्री से किया।

सांसद ने केंद्रीय रेल मंत्री को बताया कि ऐसी कई ट्रेनें हैं, जो रांची से चेन्नई, बेंगलुरु, एर्नाकुलम, वेल्लोर, पुणे, मुंबई जैसे शहरों को जाती हैं। इन ट्रेनों का परिचालन 10 साल से अधिक समय से होता रहा है। इन 10 वर्षों में आबादी भी बढ़ी है और लोगों की यात्राएं भी बढ़ी है। ऐसे में यह आवश्यक है कि इन ट्रेनों का फेरा बढ़ाया जाए ताकि लोगों की यात्रा और सुगम हो सके।

सांसद ने बताया कि इन्हीं ट्रेनों के माध्यम से लोग रोजी रोजगार, उपचार, शिक्षा जैसे आवश्यक कार्यों के लिए महानगर को जाते हैं। ऐसे में फेरा बढ़ाया जाना आवश्यक है।

इन ट्रेनों का फेरा बढ़ाने का आग्रह

सांसद ने जिन ट्रेनों के फेरे बढ़ाए जाने का आग्रह किया है। उनमें हटिया रेलवे स्टेशन से हटिया बेंगलुरु के लिए 12835/ 12836 और 18637/18638, हटिया से मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए 12812/12811, रांची से मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए 18609/18610, हटिया से पुणे के लिए 22846/22845, धरती आबा एक्सप्रेस 22837/22838 शामिल हैं।

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*