नईदिल्ली: अदाणी ग्रुप्स के अंबुजा सीमेंट ने गुजरात स्थित सांघी को पूरी तरह से टेकओवर कर दिया है। कंपनी का इंटरप्राइज वैल्यू 5,000 करोड़ रुपये था। एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार अदाणी ग्रुप्स ने 14.66 करोड़ शेयरों का अधिग्रहण किया है यानि कि कुल 56.74 फीसदी शेयर है।
अंबुजा सीमेंट सांघी इंडस्ट्रीज के माइनॉरिटी शेयरधारकों की 26 फीसदी या फिर कंपनी के 6.71 करोड़ से ज्यादा शेयरों के लिए 114.22 रुपये प्रति शेयर पर ओपन ऑफर लेकर आएगी। सांघी के शेयर की टेकओवर वैल्यू 2,950.6 करोड़ रुपये है। अगर ओपन ऑफर सफलतापूर्वक सब्सक्राइब किया जाता है तो यह ओपन ऑफर के साथ 82.74 फीसदी की हिस्सेदारी के लिए शेयर का मूल्य 2,441.37 करोड़ रुपये होगा।
आज गुरुवार को बीएसई पर सांघी इंडस्ट्रीज के स्टॉक 4.99 प्रतिशत बढ़कर 105.76 रुपये पर पहुंच गया। वहीं, अंबुजा सीमेंट के शेयर भी 3.48 फीसदी चढ़कर 477 रुपये पर पहुंच गए।
पिछले साल ACC लिमिटेड का अधिग्रहण किया है
पिछले साल अदाणी ग्रुप्स ने ACC लिमिटेड का अधिग्रहण किया था। जिसके बाद यह दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट निर्माता कंपनी बन गई है। कंपनी का हर साल की क्षमता 65.7 मिलियन टन है। कंपनी अगले पांच साल में सीमेंट की क्षमता को दुगना करने की योजना बना रहा है।
सांघी इंडस्ट्रीज के बारे में
सांघी सीमेंट सांघी इंडस्ट्रीज का ही ब्रांड है। इसकी शुरुआत 1985 में हुई थी। सांघी सीमेंट की ग्राइंडिंग क्षमता 6.1 मिलियन मीट्रिक टन सालाना और क्लिंकर क्षमता 6.6 मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष है। कंपनी के पास 130 मेगावाट कैप्टिव थर्मल पावर प्लांट भी है। कंपनी के पास एक कैप्टिव बंदरगाह भी है जो 1 MTPA कार्गो को हैंडल करता है। सांघी सीमेंट देश का साथ विदेश में भी सीमेंट बेचता है।
बीएसई एक्सचेंज के मुताबिक सांघी इंडस्ट्रीज के प्रमोटर रवि सांघी के पास 72.72 फीसदी हिस्सेदारी है। कंपनी के 98.88 फीसदी के शेयर गिरवी रखी है।
Bureau Report
Leave a Reply