By-Elections: छह राज्यों में उपचुनाव का एलान; सात विधानसभाओं के लिए पांच सितंबर को मतदान, आठ को आएंगे परिणाम

By-Elections: छह राज्यों में उपचुनाव का एलान; सात विधानसभाओं के लिए पांच सितंबर को मतदान, आठ को आएंगे परिणाम

चुनाव आयोग ने विधानसभा की सात सीटों पर उपचुनाव का एलान कर दिया है।  जिन राज्यों में यह उपचुनाव होने हैं, उनमें झारखंड, त्रिपुरा, केरल, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड शामिल हैं। इन छह राज्यों की सात विधानसभाओं के लिए उपचुनाव पांच सितंबर को होंगे। 

जानकारी के मुताबिक, झारखंड की डुमरी विधानसभा सीट जगरनाथ महतो के निधन के बाद खाली हुई थी। इसी तरह केरल की पुथुपल्ली विधानसभा सीट ओमान चांडी, त्रिपुरा की बोक्सानगर सीट समसुल हक, पश्चिम बंगाल की धुपगुरी (एससी) विधानसभा सीट बिष्णु पांडे और उत्तराखंड की बागेश्वर (एससी) सीट चंदन राम दास के निधन के बाद रिक्त हुई थी। त्रिपुरा की एक अन्य धानपुर विधानसभा सीट प्रतिमा भैमिक के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी। इसी तरह उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट दारा सिंह चौहान के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी।

चुनाव प्रक्रिया की अहम तारीखें

  • अधिसूचना जारी होने की तारीख- 10 अगस्त
  • नामांकन की अंतिम तारीख- 17 अगस्त
  • नामांकन की जांच- 18 अगस्त
  • नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख- 21 अगस्त
  • मतदान की तारीख- पांच सितंबर
  • मतगणना- आठ सितंबर
  • चुनाव प्रक्रिया पूरी करने का समय- 10 सितंबर

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*