हास्य के जरिए सामाजिक समस्याओं पर बात सिर्फ साहित्य में ही नहीं होती है, फिल्मों में भी यह प्रयोग सफल रहा है। साल 2024 में भी कई कॉमेडी फिल्में ऐसी आईं, जो हिट हुईं, जिनमें ऑडियंस के लिए सोशल मैसेज छिपा हुआ था। जानिए, ऐसी चार हिट कॉमेडी फिल्मों के बारे में जिनमें, दर्शकों को कोई ना कोई सोशल मैसेज दिया गया।
स्त्री 2
इस साल रिलीज हुई फिल्म ‘स्त्री 2’ की कॉमेडी दर्शकों को खूब पसंद आई। श्रद्धा कपूर इसमें स्त्री की बेटी के रोल में नजर आईं, वह राजकुमार राव ने भी मुख्य भूमिका निभाई। अक्षय कुमार ने भी एक अहम रोल फिल्म में किया। पूरी फिल्म बेहतरीन कॉमेडी सींस से भरी हुई थी। लेकिन हर सीन का मकसद कॉमेडी के के जरिए महिलाओं को लेकर समाज की रूढ़ीवादी सोच को दिखाना रहा। फिल्म स्त्री 2 में विलेन सिरकटा उन्हीं महिलाओं को अपना शिकार बनता था, जो आधुनिक और खुले विचारों की थीं।
भूल भुलैया 3
फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ में भी कॉमेडी के जरिए ऐसे विषय को कहा गया, जिस पर बात करने से आज भी हमारी सोसायटी बचती है। इसमें एलजीबीटीक्यू सब्जेक्ट को सामने रखा गया। कार्तिक ने क्लाइमैक्स सीन में दर्शकों को पूरी तरह से हैरान किया। इस फिल्म के क्लाइमैक्स की काफी तारीफ हुई। यह फिल्म अपनी कॉमेडी और सोशल मैसेज के कारण ही फिल्म ‘सिंघम अगेन’ को पछाड़ने में कामयाब रही।
विक्की विद्या का वो वाला वीडियो
राजकुमार राव, तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में भी समाज के दोहरे मापदंड को दिखाया। कैसे लोग दूसरों के अंतरंग पलों को देखने की चाहत रखते हैं और इसके लिए कुछ लोग अवैध काम तक करते हैं, चोरी-छिपे कपल्स के वीडियो बनाते हैं।
मुंजया
‘मुंजया’ फिल्म हाॅरर-कॉमेडी थी, लेकिन इसमें भी कहीं ना कहीं यही मैसेज दिया गया कि पुरुषाें को भी पितृसत्ता और पुरानी रूढ़ियों के खिलाफ खड़ा होना चाहिए।
Bureau Report
Leave a Reply