प्राइवेट होटल में बन रही थी नोटों की गड्डियों, RAID में साढ़े 3 करोड़ बरामद, गिरफ्त में आए 5 में से 2 राजस्थान के

प्राइवेट होटल में बन रही थी नोटों की गड्डियों, RAID में साढ़े 3 करोड़ बरामद, गिरफ्त में आए 5 में से 2 राजस्थान केनई दिल्ली : आयकर विभाग और दिल्ली पुलिस के संयुक्त दल ने करोल बाग क्षेत्र के एक होटल में छापा मारकर पांच लोगों से साढ़े तीन करोड़ रूपये मूल्य के 500 और 1000 रूपये के नोट जब्त किये हैं। यह छापा मंगलवार रात मारा गया। 

अपराध शाखा के संयुक्त आयुक्त रविन्द्र यादव ने बताया कि गिरफ्तार किये गए पांच व्यक्तियों के नाम अंसारी अबुजार, फजल खान, अंसारी अफान, लाडु राम और महावीर सिंह हैं। गिरफ्तार लोगों में लाडु राम और महावीर सिंह राजस्थान के हैं जबकि तीन अन्य मुंबई के रहने वाले हैं। 

यादव ने बताया कि मंगलवार की रात को करोल बाग की मशहूर चेन्नई मर्किट के होटल ‘तक्ष इन’ में एक सूचना के आधार पर यह छापा मारा गया और नोटों की बरामदी की गई। नोट सूटकेस और डिब्बों में भरे हुए थे। 

पुलिस ने बताया कि बरामद नोट मुंबई स्थित कुछ हवाला कारोबारियों के बताये जा रहे हैं। गिरफ्तार लोगों ने बताया कि वे दिल्ली, मुंबई और अन्य कुछ बड़े शहरों के हवाला कारोबारियों के लिए काम करते हैं। 

गिरफ्तार लोगों ने दावा किया कि नोटों की पैकिंग करने के माहिर हैं और यह पैंकिग इस तरीके की की जाती कि हवाई अड्डों पर भी स्केनिंग मशीनों के पकड़ में नहीं आती। पैकिंग में विशेष तरह की टेप और तार इस्तेमाल किये जाते हैं जो स्कैनिंग मशीनों में नजर नहीं आते। 

नोट बंदी के बाद राजधानी में अपराध शाखा का यह दूसरा छापा है। इससे पहले ग्रेटर कैलाश में शनिवार को एक लॉ फर्म पर छापा मार कर साढ़े तेरह करोड़ रूपये मूल्य के नये और पुराने नोट जब्त किये गये थे।  

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*