पूरी दुनिया में बजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डंका, 10 सबसे ताकतवर लोगों में शामिल

पूरी दुनिया में बजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डंका, 10 सबसे ताकतवर लोगों में शामिलन्यूयॉर्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के 10 सबसे ताकतवर लोगों में शुमार किए गए हैं। दुनिया की प्रमुख मैगजीन फोर्ब्स ने मोदी को टॉप 10 ताकतवर लोगों की लिस्ट में नौवें नंबर पर जगह दी है। इस लिस्ट में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन लगातार चौथे साल टॉप पर हैं।

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर जगह मिली है। फोर्ब्स ने वर्ल्ड मोस्ट पावरफुल पीपल नाम से दुनिया के 74 सबसे ताकतवर लोगों की लिस्ट जारी की है। 

फोर्ब्स की तरफ से कहा है कि भारत के पोप्युलर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने देश में करीब सवा अरब आबादी के बीच काफी लोकप्रिय हैं। 

बराक ओबामा और शी जिनपिंग के साथ आधिकारिक तौर पर मुलाकात कर हाल के वक्त में मोदी ने अपनी प्रोफाइल बतौर ग्लोबल लीडर की बनाई है।

जलवायु परिवर्तन से मुकाबले में चल रहे अंतरराष्ट्रीय प्रयासों में वह एक अहम शख्सियत बनकर उभरे हैं। 

फोर्ब्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 8 नवंबर 2016 को उठाए गए नोटबंदी के कदम का भी जिक्र किया। 

मैगजीन ने कहा कि मोदी ने मनी लॉन्ड्रिंग और करप्शन पर लगाम लगाने के लिए अचानक से यह कदम उठाया।

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*