AIADMK में उठी मांग- सीएम बनें शशिकला; मोदी से मिलने दिल्ली पहुंचे पन्नीरसेल्वम, जयललिता के लिए भारत रत्न की मांग

AIADMK में उठी मांग- सीएम बनें शशिकला; मोदी से मिलने दिल्ली पहुंचे पन्नीरसेल्वम, जयललिता के लिए भारत रत्न की मांगनई दिल्ली :  एआईएडीएमके में कई नेताओं की मांग है कि जयललिता की नजदीकी रहीं शशिकला नटराजन पार्टी की जनरल सेक्रेटरी का चार्ज संभालने के अलावा सीएम पद भी संभालें। इस बीच सीएम पन्नीरसेल्वम दिल्ली गए हुए हैं। वे नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर जयललिता को भारत रत्न दिए जाने की मांग करेंगे। बता दें कि 5 दिसंबर को जयललिता का 68 साल की उम्र में निधन हो गया था। 

पार्टी की एक विंग ने पास किया रेजोल्यूशन

– मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एआईएडीएमके की एक विंग ‘जयललिता पेरावई’ ने रविवार को एक रेजोल्यूशन पास किया है।
– इसके मुताबिक, शशिकला को चेन्नई के आरके नगर कॉन्स्टिट्यूएंसी से चुनाव लड़ना चाहिए। ताकि उनके हाथ में औपचारिक रूप से सरकार और पार्टी की कमान आ जाए। आरके नगर, जयललिता का चुनाव क्षेत्र रहा है।
– पेरावई के सेक्रेटरी आरबी उदयकुमार, तमिलनाडु सरकार में रेवेन्यू मिनिस्टर हैं। वे ‘थाई थंता वरम’ (शशिकला को अम्मा ने वरदान दिया है) नाम से रेजोल्यूशन को पोएस गार्डन लेकर गए।
– उदयकुमार के साथ दो मंत्रियों समेत 50 लोग थे।
– शशिकला, जयललिता के साथ उनके निवास पोएस गार्डन में ही रहती थीं।

क्या बोले उदयकुमार?
– ‘पार्टी के लिए काम करने के अलावा चिन्नम्मा को आरके नगर से चुनाव लड़ना चाहिए और सीएम पद की जिम्मेदारी संभालनी चाहिए।’
– बता दें कि पार्टी वर्कर्स ने शशिकला को चिन्नम्मा (छोटी अम्मा) नाम दिया है। जयललिता को अम्मा कहा जाता है।
– हाउसिंग मिनिस्टर के. राधाकृष्णन ने कहा, ‘हमने चिन्नम्मा से रिक्वेस्ट की है कि वे पार्टी की जनरल सेक्रेटरी बनकर 1.5 करोड़ पार्टी वर्कर्स और सीएम बनकर राज्य के 7 करोड़ लोगों की जिम्मेदारी संभालें।’
– पार्टी वर्कर्स ने भी अगुआई करने के लिए शशिकला के पोस्टर्स लगाए हैं।
– तिरुचिरापल्ली में एआईएडीएमके की जिला इकाई ने शशिकला को कमान दिए जाने को लेकर उपवास रखा था।

दिल्ली पहुंचे पन्नीरसेल्वम
– इस बीच तमिलनाडु के सीएम ओ. पन्नीरसेल्वम दिल्ली पहुंचे।
– वे मोदी से मुलाकात कर जयललिता को भारत रत्न दिए जाने की मांग करेंगे।

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*