चेन्नई में तमिलनाडु के चीफ सेक्रेटरी के घर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रेड, देश में पहली बार किसी CS पर ऐसी कार्रवाई

चेन्नई में तमिलनाडु के चीफ सेक्रेटरी के घर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रेड, देश में पहली बार किसी CS पर ऐसी कार्रवाईचेन्नई :  इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने तमिलनाडु के चीफ सेक्रेटरी के यहां छापा मारा। बुधवार सुबह चीफ सेक्रेटरी राम मोहन राव के अन्ना नगर स्थित घर में छापे मारे गए। IT डिपार्टमेंट की तलाशी जारी है। अभी तक किसी बड़ी रकम के मिलने की जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि संभवतः देश में ऐसा पहली बार है कि चीफ सेक्रेटरी लेवल के अफसर पर ऐसी कार्रवाई की गई है। इससे पहले दिसंबर 2015 में अरविंद केजरीवाल के प्रिंसिपल सेक्रेटरी राजेंद्र कुमार के ऑफिस पर सीबीआई ने छापा मारा था। लेकिन कुमार सीएम के पीएस थे, जबकि राम मोहन राव एक बड़े राज्य के चीफ सेक्रेटरी हैं। 

आईटी की दो टीमों ने मारा छापा

– 1985 बैच के आईएएस राम मोहन राव विजिलेंस कमिश्नर और कमिश्नर ऑफ एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म्स की पोस्ट भी संभाल चुके हैं।

– सूत्रों के मुताबिक, इन छापों का कनेक्शन बिजनेसमैन शेखर रेड्डी के यहां पड़े छापों से जोड़ा जा रहा है।

– बता दें कि शेखर रेड्डी के यहां छापे में 127 किलो सोना और 166 करोड़ रुपए की ब्लैकमनी जब्त की गई थी।

शेखर रेड्डी के टॉप आईएएस से कनेक्शन का पता चला था
– शेखर रेड्डी के अलावा श्रीनिवास रेड्डी के यहां भी छापे पड़े थे। दोनों रेत खनन के कारोबार से जुड़े हैं।
– शेखर को AIADMK के कई नेताओं का करीबी बताया गया। 
– सोर्सेस के मुताबिक, शेखर रेड्डी का संबंध तमिलनाडु के टॉप आईएएस अफसर से भी बताया गया।
– शेखर रेड्डी तिरुमला तिरुपति देवस्थानम मंदिर के ट्रस्ट का भी सदस्य था। छापे के बाद उसकी मेंबरशिप छीन ली गई थी।

जयललिता के लिए प्रसाद लाया था शेखर
– शेखर रेड्डी की ओ पन्नीरसेल्वम के साथ तिरुपति मंदिर में खींची गई फोटो भी सामने आई थी।
– बता दें कि शेखर रेड्डी जयललिता की बीमारी के दौरान चेन्नई के अपोलो अस्पताल में तिरुपति से प्रसाद लेकर भी पहुंचा था।

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*