अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, यूएई में 15 हजार करोड़ की संपत्ति जब्‍त

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, यूएई में 15 हजार करोड़ की संपत्ति जब्‍तनईदिल्‍ली: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पर मंगलवार को बड़ी कार्रवाई हुई। बताया जा रहा है कि यूएई में दाऊद की 15 हज़ार करोड़ की संपत्ति जब्‍त कर ली गई है।

आपको बता दें कि यूएई सरकार ने पिछले साल भारत को एक सूची दी थी जिसमें यह बताया था कि उन्‍होंने इब्राहिम पर कार्रवाई का आरंभ कर दिया है।

गौरतलब है कि 1993 मुंबई बम धमाकों के मास्टरमाइंड और अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद के अमीरात की अनेक कंपनियों में शेयर हैं। उसके नाम पर कई बेनामी संपत्तियां भी हैं।

बता दें कि भारत सरकार ने यूएई सरकार को दाऊद इब्राहिम से जुड़ा डोजियार सौंपा था। पीएम के यूएई दौरे पर उनके साथ एनएसए अजीत डोभाल भी थे। भारत सरकार ने दाऊद इब्राहिम के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए यूएई सरकार से अपील की थी।

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*