भगवान कृष्ण पर ट्वीट को लेकर विवाद में फंसे प्रशांत भूषण ने मांगी माफी

भगवान कृष्ण पर ट्वीट को लेकर विवाद में फंसे प्रशांत भूषण ने मांगी माफीनईदिल्ली : भगवान कृष्ण पर कमेंट करके कंट्रोवर्सी में फंसे प्रशांत भूषण ने माफी मांग ली है। उन्होंने अपना कंट्रोवर्शियल ट्वीट हटा भी दिया है। मंगलवार सुबह ट्विटर पर उन्होंने लिखा, “मुझे एहसास हुआ है कि रोमियो स्क्वॉड और कृष्ण पर मेरे ट्वीट को गलत रूप से पेश किया गया और इससे अनजाने में कई लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची। मैं माफी मांगता हूं और इसे हटा रहा हूं।

– भगवान कृष्ण पर कंट्रोवर्शियल ट्वीट करने के बाद प्रशांत के खिलाफ प्रोटेस्ट किए जा रहे थे। केस भी दर्ज किए गए थे।
– सोमवार को सेक्टर 14 में उनके घर के बाहर कुछ लोगों ने प्रोटेस्ट किया और उनकी नेम प्लेट पर कालिख पोत दी थी।

– भूषण के खिलाफ दिल्ली बीजेपी स्पोक्सपर्सन तेजिंदर पाल बग्गा ने तिलक मार्ग थाने में कंपलेंट दर्ज कराई।
– वहीं उत्तर प्रदेश कांग्रेस स्पोक्सपर्सन जीशान हैदर ने लखनऊ में कंपलेंट दर्ज कराई।
– एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया कि भूषण के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने और अलग-अलग ग्रुप्स के बीच डिसफेक्शन को बढ़ावा देने के लिए आईपीसी के सेक्शंस में केस दर्ज कर लिया गया है।
– कांग्रेस स्पोक्सपर्सन हैदर ने कहा कि उन्होंने भगवान कृष्ण पर भद्दा कमेंट करने के लिए प्रशांत भूषण के खिलाफ पुलिस कंपलेंट दर्ज कराई है। यह हिन्दू या मुस्लिम का सवाल नहीं है। भूषण के ट्वीट से करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*