जम्मू: कश्मीर में भारी हिमपात से कारगिल क्षेत्र के बटालिक सेक्टर में भारतीय सेना की एक पोस्ट हिमस्खलन की चपेट में आने से पांच सैनिक लापता हो गए थे, जिनमें से दो को बचा लिया गया है।
अधिकारियों ने कहा कि इस घटना में पांच सैनिक बर्फ में दब गए थे, जिनमें से दो सैनिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था और 2 सैनिकों के शवों को निकाल लिया गया है।
हिमस्खलन के चलते बर्फ में दबे अन्य एक सैनिक की तलाश जारी है। इसके लिए सेना ने हिमपात के लिए बने विशेष उपकरणों को भी मौके पर भेजा है।
गौरतलब है कि इस साल जनवरी महीने के दौरान बांडीपुरा के गुरेज, गांदरबल के सोनामार्ग और कुपवाडा के माछिल इलाकों में तीन अलग-अलग हिमस्खलन की घटनाओं में मेजर और जीसीओ सहित 20 सैनिकों की मौत हो गई थी।
Bureau Report
Leave a Reply