सामान्य ट्रैफिक को बाधित किए बिना एयरपोर्ट पहुंचे पीएम मोदी, शेख हसीना का किया स्वागत

सामान्य ट्रैफिक को बाधित किए बिना एयरपोर्ट पहुंचे पीएम मोदी, शेख हसीना का किया स्वागतनईदिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निमंत्रण पर भारत आईं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की स्वयं हवाई अड्डे पर पहुंच कर अगवानी की। हसीना भारत की चार दिन की यात्रा पर शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे पालम वायुसैनिक अड्डे पर पहुंचीं। सुनहरे रंग की सुर्ख साड़ी में हसीना का प्रधानमंत्री ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया। 

पीएम मोदी अपने निवास से सामान्य ट्रैफिक में हवाई अड्डे पहुंचे। आम तौर पर प्रधानमंत्री जब अपने काफिले के साथ बाहर निकलते हैं तो उनकी सुरक्षा बेहद कड़ी रहती है। जिस रूट से उन्हें गुजरना होता है वहां 10 मिनट पहले ट्रैफिक को रोक दिया जाता है। हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री के साथ ही केन्द्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो भी मौजूद थे। 

मेहमान नेता को विशिष्टतम अतिथि के रूप में राष्ट्रपति भवन ठहराया गया है। यह उनके दूसरे कार्यकाल में भारत की पहली द्विपक्षीय आधिकारिक यात्रा है। हसीना का शनिवार को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में रस्मी स्वागत किया जाएगा। 

इसके बाद राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद हैदराबाद हाउस में उनकी प्रधानमंत्री मोदी के साथ शिखर बैठक होगी। इस बैठक में दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग पर दो अहम करार और परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण उपयोग में सहयोग को लेकर एक समझौते सहित करीब 25 समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद है। 

लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से कोई भी सकारात्मक संकेत नहीं होने के कारण तीस्ता नदी जल करार सहित पानी से जुड़े किसी प्रकार के समझौते होने की कोई उम्मीद नहीं है। 

भारत बांग्लादेश को सामान्य तौर पर पांच अरब डॉलर तथा रक्षा आपूर्ति करार के अंतर्गत 50 करोड़ डॉलर का अतिरिक्त कर्ज भी देगा। दक्षिण एशिया में आईएस के फैलते जाल के मद्देनजर दोनों देशों के बीच मजहबी कट्टरवाद और आतंकवाद को रोकने में सहयोग पर भी गहन मंथन किया जाएगा। 

दोनों देशों के बीच इसी क्रम में साइबर सुरक्षा को लेकर एक अहम समझौता भी होने की संभावना है। हैदराबाद हाउस में ही मोदी और हसीना कोलकाता से खुलना के लिए बस सेवा और रेल सेवा तथा उत्तर बंगाल में सिलीगुड़ी से राधिकापुर के बीच रेल संपर्क का उद्घाटन करेंगे और मोदी मेहमान नेता के सम्मान में भोज देंगे।

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*