सीरिया पर हमले के बाद रूस आैर अमरीका के बीच तनाव चरम पर, रूस ने कहा-सैन्य टकराव से सिर्फ एक इंच दूर

सीरिया पर हमले के बाद रूस आैर अमरीका के बीच तनाव चरम पर, रूस ने कहा-सैन्य टकराव से सिर्फ एक इंच दूरनर्इदिल्ली: अमरीका द्वारा सीरिया पर दागी गर्इं मिसाइलों के बाद रूस के साथ उसके संबंधों पर बुरा असर पड़ा है। दोनों ही देशों के बीच बढ़ती तल्खी महाशक्तियों में टकराव के हालात पैदा कर दिए हैं। सीरिया के शरयात एयरबेस पर अमरीका ने 59 टाॅम हाॅक क्रूज मिसाइलों से हमला किया था। इसके बाद अमरीका आैर रूस के बीच तनाव चरम पर है। 

सीरिया पर हमले के बाद रूस ने अमरीका के साथ अपना हाॅटलाइन संपर्क काट दिया है। द इंडिपेंडेंट के मुताबिक, रूस के प्रधानमंत्री दमित्री मेदवेदेव ने अमरीका को चेतावनी देते हुए कहा है कि इस हमले के कारण दोनों देशों के बीच सैन्य टकराव केवल एक इंच दूर रह गया है। मेदवेदेव ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि इस हमले ने दो महाशक्तियों के बीच के रिश्ते को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। 

उधर, संयुक्त राष्ट्र में अमरीकी की राजदूत निकी हेली ने कहा है कि जरूरत पड़ने पर अमरीका इस तरह की कार्रवार्इ करता रहेगा। ब्रिटिश सरकार ने अमरीकी कार्रवार्इ का समर्थन किया है। वहीं इजरायल भी अमरीका के साथ खड़ा नजर आ रहा है। 

इस बीच रूस ने सीरिया में अपनी स्थिति को लगातार मजबूत करना शुरू कर दिया है। वह अपने लड़ाकू विमानों आैर मिसाइलों की वहां पर तैनाती में जुटा है। 

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*