नईदिल्ली: बीजेपी नेता तरुण विजय के कथित नस्लीय बयान पर कांग्रेस आज दोनों सदनों में हंगामा कर सकती है। इसके अलावा राजनाथ अलवर मुद्दे पर बयान भी दे सकते हैं। दूसरी ओर विपक्ष के हंगामे के बाद राज्यसभा स्थगित हो गई है।
सोमवार को सदन हंगामे की भेंट चढ़ सकता है। इसकी वजह बीजेपी नेता तरुण विजय का विवादित बयान है। कांग्रेस उनके इस बयान पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव लेकर आ सकती है।
सरकार को इस मसले पर सदन में घेरने के लिए कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद ने सदन शुरू होने से पहले कांग्रेसी सांसदों की एक बैठक बुलाई है।
मालूम हो कि तरुण विजय ने एक मीडिया हाउस के प्रोग्राम में बातचीत के दौरान कहा था कि भारतीयों को नस्ली कहना गलत होगा। ऐसा होता तो हम दक्षिण भारतीयों के साथ कैसे रह पाते। हालांकि, उन्होंने अपने बयान पर माफी मांग ली थी।
इसके अलावा गृहमंत्री राजनाथ सिंह राजस्थान के अलवर जिले में गोरक्षकों द्वारा मुस्लिम व्यक्तियों की पिटाई और एक शख्स की मौत मामले पर राज्यसभा में अपना बयान देंगे।
Bureau Report
Leave a Reply