CRPF आैर पुलिस के साझा अभियान में 4 नक्सली गिरफ्तार, सुकमा हमले में शामिल होने का शक

CRPF आैर पुलिस के साझा अभियान में 4 नक्सली गिरफ्तार, सुकमा हमले में शामिल होने का शकछत्तीसगढ़: सुकमा नक्सली हमले के बाद सीअारपीएफ आैर छत्तीसगढ़ की पुलिस ने नक्सलियों की तलाश तेज कर दी है। सुरक्षाबलों की सक्रियता के परिणाम में सामने आ रहे हैं। गुरुवार को सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी कामयाबी लगी आैर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

छत्तीसगढ़ पुलिस आैर सीआरपीएफ ने मिलकर सर्च आॅपरेशन शुरू किया था। सुरक्षाबलों ने सुकमा, चिकपाल आैर फूलबारी गांव से इन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक नाबालिग भी शामिल हैं। शक है कि छत्तीसगढ़ के सुकमा में 24 अप्रैल को हुए नक्सली हमले के पीछे इनका हाथ हो सकता है। 

हम आपको बता दें कि सुकमा में 24 अप्रैल को हुए नक्सली हमले में सीआरपीएफ के २५ जवान शहीद हो गए थे। हमले के वक्त सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन के जवान सड़क बनाने के काम में लगे मजदूरों की सुरक्षा में जुटे थे। हमले में करीब 300 नक्सलियों के शामिल होने की बात कही जा रही थी।

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*