अमरीका के ‘दिल’ टाइम्स स्क्वॉयर में खौफनाक हादसा, रफ़्तार भरी कार ने लोगों को कैसे रौंद डाला

अमरीका के 'दिल' टाइम्स स्क्वॉयर में खौफनाक हादसा, रफ़्तार भरी कार ने लोगों को कैसे रौंद डालान्यूयार्क: अमरीका में न्यूयॉर्क शहर के मशहूर टाइम्स स्क्वॉयर के फुटपाथ पर गुरुवार को अमरीकी नौसेना के एक पूर्व कर्मी ने अपनी कार को लोगों पर चढ़ा दिया जिससे एक युवती की मौत हो गई और कम से कम 22 लोग घायल हो गए। 

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में 18 वर्षीय युवती की मौत हो गई जबकि 22 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने इस घटना के आतंकवाद से जुड़े होने से इंकार किया है। 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह घटना स्थानीय समयानुसार नौ बजकर 30 मिनट पर हुई। पुलिस ने कार चालक रिचर्ड रोजास (26) को हिरासत में ले किया है। उसे पहले भी वर्ष 2008 और 2015 में शराब पीकर गाड़ी चलाने पर गिरफ्तार किया गया था। 

बताया जा रहा है कि आरोपी शख्स पर इस महीने एक व्यक्ति को चाकू से धमकाने का आरोप भी है। मेयर बिल डे बलासिओ ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इस घटना के आतंकवाद से जुड़े होने के कोई संकेत नहीं मिले है। 

गौरतलब है कि टाइम्स स्क्वॉयर शहर का दिल कहा जाता है और रोज हजारों की संख्या में पर्यटक यहां घूमने आते हैं। 

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*