नईदिल्ली : पूर्व राजनायिक गोपालकृष्ण गांधी विपक्ष की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे। विपक्ष के 18 दलों ने मिलकर गांधी के नाम पर सहमति जताई है। गोपालकृष्ण गांधी पश्चिम बंगाल के गवर्नर भी रह चुके हैं. इससे पहले वह सिविल सेवा में थे. गोपालकृष्ण गांधी महात्मा गांधी के पोते हैं. यह फैसला संसद परिसर में मंगलवार को हुई विपक्ष की बैठक में लिया गया.
विपक्ष की बैठक की शुरुआत अमरनाथ यात्रा पर हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए दो मिनट का मौन रखकर की गई. माना जा रहा था इस बार गैर कांग्रेसी नेता के नाम को आगे बढ़ाया जाएगा या किसी अर्द्ध राजनैतिक व्यक्ति को मौका दिया जा सकता है.
इससे पहले विपक्ष की तरफ से राष्ट्रपति पद के लिए कांग्रेस उम्मीदवार मीरा कुमार को उम्मीदवार बनाया गया था. संसद परिसर में जारी इस मीटिंग में राष्ट्रपति पद पर विपक्ष का समर्थन नहीं करने वाली जेडीयू ने भी हिस्सा लिया.
Bureau Report
Leave a Reply