BMC की ओर से मिली अनुष्का शर्मा को क्लीनचिट, पड़ोसी ने की थी शिकायत

BMC की ओर से मिली अनुष्का शर्मा को क्लीनचिट, पड़ोसी ने की थी शिकायतमुंबई: एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को बॉम्बे म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन ने खुद ही क्लीनचिट दे दी है. बता दें कि (बीएमसी)ने अप्रैल में  अनुष्का शर्मा को बिल्डिंग में एक इलेक्ट्रिक बॉक्स लगाने के सिलसिले में नोटिस भेजा था.

बीएमसी को अप्रैल में अनुष्का के खिलाफ शिकायत मिली थी। अनुष्का शर्मा के पड़ोसी उनसे काफी परेशान थे. वो वर्सोवा के बद्रीनाथ टॉवर के 20वें फ्लोर में अपनी फैमिली के साथ रहती हैं, बिल्डिंग के पूर्व सेक्रेटरी सुनील ने अनुष्का पर गंभीर आरोप लगाए थे.

उनका कहना था कि अनुष्का ने पैसेज के रास्ते में अवैध इलेक्ट्रिक जंक्शन बॉक्स लगवाया है.इस बारे में सुनील ने बीएमसी को चिट्ठी लिखी थी. सुनील का आरोप था कि अनुष्का ने न सिर्फ अवैध तरीके से इलेक्ट्रिक जंक्शन बॉक्स लगवाया बल्कि उन्होंने बिल्डिंग के कई और नियमों को भी तोड़ा है.

इसी मामले को लेकर बीएमसी ने अनुष्का शर्मा को क्लीन चिट दे दी है. शिकायत मिलने के बाद बीएमसी ने बिल्डिंग का निरीक्षण किया था. उसके बाद अनुष्का शर्मा को नोटिस भेजा गया जिसमें बॉक्स को आपत्तिजनक बताया गया। लेकिन दो महीने बाद ही अब सहायक इंजीनियर ने बत्रा को लिखा है कि बिजली का बक्सा अनुष्का के घर की दीवार पर है.

वहीं इस जवाब से अनुष्का के पड़ोसी सुनील संतुष्ट नहीं हैं. उनका कहना है कि अनुष्का को सेलिब्रिटी होने का फायदा मिल रहा है.

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*