माइक्रोसॉफ्ट ने दृष्टिहीनों के लिए लॉन्च किया App, जान सकेंगे कि उनके आसपास क्या है

माइक्रोसॉफ्ट ने दृष्टिहीनों के लिए लॉन्च किया App, जान सकेंगे कि उनके आसपास क्या हैसैन फ्रांसिसको: माइक्रोसॉफ्ट ने एक मुफ्त आईफोन एप जारी किया है, जिसमें कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) की क्षमता है. यह दृष्टिहीनों को बताती है कि उनके आसपास क्या-क्या है. अगर इस फोन को किसी पार्क की ओर मोड़ें तो इससे फोन का कैमरा एप ‘सीइंग एआई’ सक्रिय हो जाता है और वह सामने के दृश्यों की विस्तार से जानकारी देता है.

इसी तरह यह रेस्टोरेंट के बिल को पढ़कर उसकी रकम बताता है. इसके अलावा यह हरेक चीज के बारे में जानकारी देता है. माइक्रोसॉफ्ट ने ने इस एप के बारे में कहा, “यह दृश्यों को बोलकर सुनाता है. इसका इंटेलीजेंट कैमरा एप आपके आसपास के दुनिया की जानकारी आपको मुहैया कराता है.”

सीएनईटी की रिपोर्ट में बुधवार (12 जुलाई) को कहा गया कि अकेला माइक्रोसॉफ्ट ही नहीं, बल्कि एपल, गूगल, फेसबुक और अमेजन जैसी कंपनियां भी इसी प्रकार की परियोजनाओं पर काम में जुटी हैं. यह माइक्रोसॉफ्ट की कृत्रिम बुद्धिमत्ता प्रौद्योगिकी से लैस नवीनतम परियोजना है.

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*