काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक आत्मघाती हमलावर ने सोमवार को कार में बम विस्फोट कर दिया। इस ज़बरदस्त धमाके में 24 लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए और हताहतों की संख्या और भी बढऩे की आशंका है।
गृह मंत्रालय के कार्यवाहक प्रवक्ता नजीब दानिश ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है। इस हमले में मृतकों की संख्या और भी बढ़ सकती है।
उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान में हिंसा की घटनाएं आम होती जा रही है। इस वर्ष अब तक हिंसा की घटनाओं में 1662 नागरिक मारे जा चुके है।
संयुक्त राष्ट्र के आकड़ों के अनुसार काबुल में इस वर्ष मारे गए लोगों में 20 प्रतिशत नागरिक शामिल है। मई के अंत में हुए ट्रक बम हमले में 150 लोग मारे गये थे।
Bureau Report
Leave a Reply