भारतीय रेलवे: रेलवे ने शुरू की विकल्प योजना अब वेटिंग टिकट वालों को मिलेगी आरक्षित सीट

भारतीय रेलवे: रेलवे ने शुरू की विकल्प योजना अब वेटिंग टिकट वालों को मिलेगी आरक्षित सीटबीकानेर: लंबी दूरी की गाडिय़ों में सफर करने वाले यात्रियों को आने वाले दिनों में प्रतीक्षा सूची (वेटिंग) की बजाय आरक्षित बर्थ मिलेगी। रेलवे ने इसके लिए विकल्प योजना लागू की है। इस योजना (एकोमोडेशन स्कीम) को सभी ट्रेनों में लागू किया जा रहा है। फिलहाल इसका लाभ ई-टिकट बनाने वाले यात्रियों को मिलेगा। इसके तहत वेटिंग टिकट वालों को अन्य ट्रेनों में सीटें खाली रहने पर कन्फर्म बर्थ मिल सकेगी।

इस तरह टिकट होगा बुक

विकल्प योजना के लिए टिकट बुक करते समय यात्री को आरक्षण आवेदन फार्म में यह बताना होगा कि वेटिंग टिकट उसी ट्रेन में कन्फर्म नहीं होता है तो अन्य ट्रेन में सीट खाली रहने पर आरक्षित बर्थ मुहैया कराया जाए। ई-टिकट बनाते समय यात्री उस रूट की सात गाडिय़ों का विकल्प चुन सकेगा। 

आरक्षण कार्यालय (पीआरएस सिस्टम) से टिकट बनाने वाले यात्रियों को इसका लाभ फिलहाल नहीं मिलेगा। इसके लिए इंतजार करना होगा। बीकानेर मंडल में भी इस तरह का सोफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है। 

लंबी होती है प्रतीक्षा सूची 

अधिकांश रेल गाडिय़ां में प्रतीक्षा सूची लंबी होती है। प्रतीक्षा सूची के टिकट पर सामन्य कोच में सफर करना पड़ता है, अथवा कई बार तो टिकट ही रद्द तक कराना पड़ता है। दोनों ही परिस्थितियों में यात्रियों को ही परेशानी उठानी पड़ती है। बीकानेर मंडल से चलने वाली लंबी दूरी की गाडिय़ों में आरक्षण को लेकर मारामारी रहती है। यहां से देश भर के लिए लोगों का आवागमन रहता है। 

यहां चल रही योजना

उत्तर रेलवे जोन व दिल्ली-हावड़ा, दिल्ली-मुंबई, दिल्ली-चैन्नई, दिल्ली-बंगलूरू  दिल्ली-सिकंदराबाद रूट पर मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में विकल्प योजना का पॉयलट प्रोजेक्ट सफल होने के बाद  रेलवे इस योजना  को  अन्य गाडिय़ों में लागू करने की तैयारी कर रहा है। 

मिलेगी राहत 

‘विकल्प योजना फिलहाल ई-टिकट बनाने वालों के लिए कारगर है।  जहां पर गाडिय़ां अधिक  है और यात्रीभार भी रहता है, वहां पर विकल्प योजना प्रभावी होगी। बीकानेर मंडल में भी सोफ्टवेयर तैयार किया जाएगा।’

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*